इस्माइल शेख
मुंबई- मालाड़ के मालवनी इलाके में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां किसी अपराधिक गैंग बनाकर कानून व्यवस्था के साथ खेलने की तस्वीर वायरल हो रही है! जिसमें भादवी. की धारा 307 जैसे प्राणघाती हमलावर को जमानत मिलने के बाद रिहाई की ख़ुशी में बनाया गया वीडियो दहशत गर्दी के आलम को बयान कर रही है।
मामला 6 जुलाई 2021 का है जब मालवनी में PJP के एक पार्टी कार्यकर्ता इरफान शेख पर कथित तौर पर छह लोगों ने हमला किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कबीर उहमद इकबाल मुल्ला, सादिक अलाउद्दीन शेख, फय्याज उसमान गनी कुरैशी और अफजल कुरैशी, सोहेल, जाकिर सय्यद अली उर्फ जाकिर डॉट.कॉम इन पर आरोप है कि इन सभी ने मिलकर पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की, जिसके बाद उन्होंने सोमवार शाम इरफान शेख के साथ मारपीट भी की।
इस घटना में शिकायतकर्ता इरफान शेख को काफी चोटें लगी, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के साथ हत्या के प्रयास के आरोप में धारा 307 में गिरफ्तारी के बाद, जैल से यही आरोपी को रिहा किए जाने पर कुछ लोगों द्वारा गुट बना कर बीच सड़क पर प्रदर्शन करना यहां की पुलिस प्रशासन को चुनौती देने जैसा प्रतीत हो रहा है। जहां अपराधियों के हौसले बुलंद देखे जा सकते है उस इलाके के अपराधिक मामलों में और क्या मुमकिन हो सकता है इस पर सोचने भर से ही रुह काप जाती है। फिलहाल मालवनी पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो पर एक्शन दिखाते हुए 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.