Mumbai: राह चलती महिलाओं के कीमती गहनों पर झपट्टा मारने वाला बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी के साथ मालाड पुलिस की तस्वीर
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस की तस्वीर

राह चलती महिलाओं को टार्गेट करने वाला, झपट्टा मारकर कीमती दागिने उड़ा कर भागने वाले शातिर बदमाश को मालाड़ पुलिस ने महज 12 घंटो के भीतर लगभग 26 लाख 60 हजार रुपये के सोने के गहनों के साथ धर दबोचा। (A miscreant who used to snatch precious jewellery from women walking on the road in Mumbai has been arrested)

मुंबई- मालाड पुलिस ने एक 22 वर्षीय ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ मुंबई के दर्जनों पुलिस थाने में अपराधी मामले दर्ज हैं। ये राह चलती महिलाओं को टार्गेट करता था, जो कीमती गहने पहन कर बाहर निकलती थी। पुलिस के मुताबिक, वीर देशमुख रोड, अंधेरी (पश्चिम), श्याम नगर चाल का रहने वाला गिरफ्तार 22 वर्षीय आरोपी संतोष सुरेश चौधरी उर्फ (बैटू) अबतक 22 महिलाओं को टार्गेट कर चुका है। मालाड़ पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ लगभग 26 लाख 60 हजार रुपये के सोने के गहने बरामद किए हैं। (A miscreant who used to snatch precious jewellery from women walking on the road in Mumbai has been arrested)

मालाड़ की घटना

मुंबई परिमंडल-11 के पुलिस उपायुक्त आनंद भोईटे ने बताया कि चैन स्नैचिंग की ताजा घटना 10 अप्रिल 2025 को सामने आई, जब मालाड पश्चिम के एक सड़क पर राह चलती महिला के गले से आरोपी ने सोने की चैन झपट कर फरार हो गया था। पीड़ित महिला की शिकायत पर मालाड़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 379(क), 392(क), और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी। (A miscreant who used to snatch precious jewellery from women walking on the road in Mumbai has been arrested)

Advertisements

कैसे हुई गिरफ्तारी?

मालाड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकान्त जगदाळे ने बताया कि घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया। जिन्होंने अपने मुखबिरों और आसपास के मोबाइल रडार का विश्लेषण करने के बाद तकनीकी उपकरणों के सहारे आरोपी की पहचान की और कड़ी मशक्कत के बाद अंधेरी से संतोष चौधरी को हिरासत में लिया तो पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी के सोने भी बरामद करवा दिए। (A miscreant who used to snatch precious jewellery from women walking on the road in Mumbai has been arrested)

मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रोज मिलेंगे 10 हजार और हफ्ते में 50 हजार रुपये का इनाम

चौकाने वाला खुलासा

वारदात के महज़ 12 घंटो के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उपायुक्त आनंद भोईटे और मालवनी डिविजन की सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती निता पाडवी ने जब आरोपी के रिकॉर्ड खंगाले तो और भी चौकाने वाले मामले सामने आए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी संतोष सुरेश चौधरी उर्फ (बैटू) के खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों अनगिनत अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया, कि आरोपी संतोष ने इससे पहले चेंबूर, कांदिवली, बोरिवली, चंदनवाड़ी, सांताक्रूज, अंधेरी, वर्सोवा, गोरेगांव, ओशिवरा और चारकोप के इलाके में चैन स्नैचिंग की अनगिनत वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल मालाड़ पुलिस मामले की और अधिक तहकीकात कर रही है। (A miscreant who used to snatch precious jewellery from women walking on the road in Mumbai has been arrested)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading