गुढ़ीपाडवा में तो कुछ नहीं मिला अब 14 अप्रैल से पहले मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’

गुढ़ीपाडवा में तो कुछ नहीं मिला अब 14 अप्रैल से पहले मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’ ग परिमंडल के उपनियंत्रक शिधावाटप गणेश बेल्लाळे ने दिया जवाब। सरकार का तोहफा शक्कर के बिना हुआ फिका..

इस्माईल शेख
मुंबई
– उपनगर के गोरेगांव से दहिसर के बीच सरकार मान्य सभी राशन की दुकानों मे सूजी, चना दाल, शक्कर और पाम तेल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा भेज दिया गया है। लेकिन शक्कर मात्र 7 प्रतिशत ही दुकानों को प्राप्त हुई है। ऐसे में लोगों को वितरण करना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो रहा है।

https://indian-fasttrack.com/2023/04/08/the-cruel-face-of-inhumanity-in-playgroup
indian fasttrack news

महाराष्ट्र सरकार की ओर से राशन कार्ड पात्र धारकों को सूजी, चना दाल, चीनी और पामतेल सिर्फ 100 रुपये मे खुशियों की खुराक देने का फैसला किया गया था। इसकी घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 20 मार्च को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आदेश दे दिए थे।

Advertisements
सरकार का तोहफा,

सरकार का तोहफा शक्कर के बिना हुआ फिका

राज्य के लोगों को गुढ़ीपाड़वा से पहले इसका लाभ दिया जाना था, जिससे लोगों को होने वाली दिक्कतों को कुछ कम किया जा सके। लेकिन अभी तक मुंबई उपनगर के गोरेगांव से दहिसर के बीच शक्कर की आपूर्ति सिर्फ 7 प्रतिशत तक ही हो पाई है। आप को बता दें, कि सूजी और पाम तेल ही यहां संपूर्ण प्राप्त हुआ है।

जब कि सरकारी फैसले के मुताबिक पैकिंग के सारे सामान मात्र 100 रुपये में एक साथ दिया जाना है। ऐसे में लगता है 14 अप्रैल बाबासाहेब आंबेड़कर जयंती पर भी शक्कर के बीना सरकारी तोहफा गोदाम तक ही सीमित रह जाएगा।

राज्य के गरीबी रेखा में ऑरेंज राशन कार्ड धारकों को सूजी, चना दाल, चीनी और पामतेल एक-एक किलो की मात्रा में दिया जाएगा। इस ‘आनंदचा शिधा’ को मराठी नववर्ष गुढ़ीपड़वा से एक महीने की अवधि के लिए 100 रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर ई-पीओएस प्रणाली के माध्यम से वितरित करने की मंजूरी दी गई है।

ग परिमंडल के राशन वितरण उपनियंत्रक अधिकारी गणेश बेल्लाळे से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई उपनगर के गोरेगांव से दहिसर के बीच कुल 514 सरकार मान्य राशन की दुकानें है। जिनमें ‘आनंदाचा शिधा’ के तहत सभी सामग्री पहुचा दी गई है। उन्होंने कहा, कि बस और एक से दो दिनों के बीच लोगों को वितरण करने की शुरुआत कर दी जाएगी। वहीं राशन वितरण अधिकारी अविनाश पाटिल ने बताया, कि सूजी 212520, शक्कर 144833 चना दाल 190560 पामतेल 217000 और बैग 127000 पहुंचा दी गई है। मात्र शक्कर और चना दाल पूरा नहीं मिल पाया है, लेकिन समय रहते वितरित कर दिया जाएगा।

https://indian-fasttrack.com/2023/04/06/high-profile-sex-racket-busted-in-mumbais-andheri-model-survives
indian fasttrack news

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading