मध्य रेल पुणे और बिहार बरौनी के बीच होली स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क (Indian fasttrack)
मुंबई-
होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 4 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुंबई मंडल के मध्य रेल जनसंपर्क विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

Live News On Indian fast track (Electronic Media)

स्पेशल ट्रेनों का विवरण..

गाड़ी संख्या 05280 साप्ताहिक स्पेशल दि. 11/3/23 से 18/3/23 तक पुणे से सवेरे 5 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13:30 को बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05279 साप्ताहिक स्पेशल दि. 9/3/23 से 16/3/23 तक बरौनी से दोपहर 12:10 को प्रस्थान कर अगले दिन 22:30 तक पुणे पहुंचेगी।

Advertisements
https://indian-fasttrack.com/2023/02/23/case_registered_against_man_who_tried_to_go_london_from_mumbai_airport_on_the_basis_of_fake_documents
Indian fasttrack News

आप को यह भी बता दें, कि इन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को दंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटिलपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

मध्य रेल, मुंबई, पुणे, बिहार, स्पेशल ट्रेन, होली,
Indian fasttrack News

इन स्पेशल ट्रेनों में 16 स्लीपर क्लास और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है। इनमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। गाड़ी संख्या 05280 होली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग विशेष शुल्क पर 26/2/23 से सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरु होगी! विशेष ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading