इस्माईल शेख
मुंबई– बोरिवली (पूर्व) के कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन अंतर्गत गु.र.क्र. 1069/22 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 66 (ड) और आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच यूनिट 11 ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ऑनलाइन धोखाधड़ी का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी लोगों को देश विदेश का टुर कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। खासकर वरिष्ठ नागरिकों को शिकार बनाया करते थे।
मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया, कि ये गिरोह शिकार को फंसाने के लिए दैनिक अखबारों में विज्ञापन का सहारा लेते थे। कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, मिड-डे अखबार में टुर का विज्ञापन देखकर पीडित व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर फोन किया। फोन पर आरोपियों ने अपने आप को पोपट भाई और रमेश भाई बताकर ऑनलाइन देश विदेश टुर की बुकिंग ली। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बाद भी आरोपी उन्हें टुर पर नहीं ले गए और पैसे भी वापस नहीं किए। पीडित ने पैसे वापस मांगा तो उन्हें वापस ट्रांजेक्शन करने को कहकर और पैसे लूट लिए कुल 2 लाख 14 हजार 100 रुपये की धोखाधड़ी कर डाली।
foreign tour, foreign tourist in india, foreign tourist places, foreign tourist in kashmir, foreign tour india, online frauds in cyber security, online fraud money recovery, online frauds, online frauds in india, online fraud money recovery, online fraud report, mumbai crime branch, mumbai crime branch news, mumbai crime branch officer, mumbai crime branch cid, Borivali, Malvani, Malad, Thane,
प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया, कि 40 वर्षीय जिग्नेश अशोक मकवाना मालवनी के जनकल्याण नगर मालाड़ पश्चिम से गिरफ्तार कर लिया है। जब कि 17 वर्षीय आरोपी हिरेन मनीलाल सतरा को ठाणे पश्चिम के चराई इलाके में सुहासिनी बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और सिमकार्ड जप्त किया गया है। जांच में पता चला, कि गिरफ्तार आरोपियों ने और भी नागरिकों को लाखों का चूना लगाया हैं। उन्होंने कहा, कि मैडिकल जांच के बाद आरोपियों को कस्तूरबा मार्ग पुलिस हवाले कर दिया है। मामले की और अधिक तहकीकात बोरिवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस कर रही है।
foreign tour, foreign tourist in india, foreign tourist places, foreign tourist in kashmir, foreign tour india, online frauds in cyber security, online fraud money recovery, online frauds, online frauds in india, online fraud money recovery, online fraud report, mumbai crime branch, mumbai crime branch news, mumbai crime branch officer, mumbai crime branch cid, Borivali, Malvani, Malad, Thane,
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.