इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली के चारकोप इलाके में एक 22 वर्षीय स्टूडेंट अंडों के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। उसने इलाके की पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता अजय गुप्ता अंडों का होलसेल बिजनेस करता है। सितंबर, 2021 को उसने किसी शख्स को 30,000 अंडों का आर्डर दिया, जिससे उसकी मुलाकात जस्ट डायल के जरिए हुई थी और इसके लिए उसने एडवांस में 44,200 रुपये भी चुकाए। कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। (Maharashtra News)
अजय गुप्ता ने आरोपी को कुल राशि का 40 प्रतिशत राशि भुगतान कर दिया था जिसमें जीएसटी के रूप में 10,200 रुपये भी शामिल थे। पेमेंट करने के बाद अजय को इंश्योरेंस के लिए अतिरिक्त 42,750 रुपये चुकाने के लिए कहा गया। अजय ने इससे इंकार करते हुए पहले दिए हुए पैसों को वापस करने को कहा, लेकिन गिरफ्तार आरोपी गुरमीत सिंह ने पैसे वापस करने से मना कर दिया। (Mumbai Charkop Police Station)
धोखाधड़ी के मामले को लेकर अजय ने चारकोप पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अजय का आरोप है, कि उस वक्त पुलिस थाने में तैनात अधिकारी ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। थक-हारकर अजय ने मई, 2022 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने ऑर्डर देते हुए चारकोप पुलिस को केस दर्ज करने के लिए कहा। इस सिलसिले में तीन लोगों को मंगलवार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अधिक जानकारी के मुताबिक, गुप्ता बीकॉम फाइनल इयर का स्टूडेंट है और चारकोप मार्केट में उसके पिता की फलों की दुकान है। (Crime News)
इसे भी पढ़ें :- Diwali Gift राशन कार्ड धारकों को मिलेगा, मात्र 100 रुपये में मिठाई बनाने का सामान जाने क्या है?
थोड़ी सी चूक पड़ी भारी..
अजय अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता था इसलिए उसने 2021 में अंडों का होलसेल व्यापार करने का सोचा। अजय ने बताया, कि ‘मुझे जस्ट डायल पर पैराडाइज एक्सपोर्ट्स के बारे में पता चला। मैंने कंपनी की वेबसाइट में अपना पंजीकरण कराया। कुछ ही मिनटों में मुझे डीलर का काल आया, जिसने मुझे 30 अंडों के एक ट्रे के लिए 95 रुपये देने को कहा। जब मैंने उससे कहा कि मुझे 1,000 ट्रे चाहिए क्योंकि मुझे बिजनेस शुरू करना है, तो वह 85 रुपये ट्रे के हिसाब से देने के लिए तैयार हो गया। जब हमारे बीच बात फाइनल हो गई, तो उसने मुझे कुल राशि का 40 प्रतिशत पहले और माल मिलने के बाद बाकी के पैसे चुकाने को कहा। उस पर यकीन करते हुए मैंने उसे 34,000 रुपये दे दिए। इसके बाद उसने जीएसटी का रमक भरने को कहा और वह भी मैंने भर दिए।’ (Wholesale Business)
होलसेल बिजनेस के चक्कर में मिला धेखा
अजय ने कहा, कि ‘उसी रात को मुझे एक अनजान नंबर से व्हाट्स एप पर काल आया, मैंने फोन उठाया तो उसने मुझे कहा कि गुरप्रीत को आगे से बिल्कुल भी पैसा न दे क्योंकि वह धोखेबाज है और पहले भी कई लोगों को ठग चुका है। अगले दिन सुबह मैं गुरप्रीत को काल कर उसे फोन कॉल के बारे में बताया। उसने कहा, कि कोई उसके बारे में गलत बोल रहा है। इसी के साथ ही उसने मुझे इंश्योरेंस के नाम पर अतिरिक्त 42,750 रुपये देने को कहा।’ चारकोप पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, कि हमने गिरफ्तार तीनों आरोपीयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120ब, 34, 406, 420 और आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तहकीकात जारी है। (Wholesale Business In Mumbai)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Film Producer ने कार से अपनी पत्नी को मारी टक्कर, कैमरे में कैद हुआ FIR दर्ज Film Industry, mumbai, News, क्राईम, ग्लैमर, महाराष
Pingback: Mumbai में किडनैप बच्ची को पुलिस ने बचाया, दम्पति गिरफ्तार mumbai, News, क्राईम, महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस Indian Fasttra