डिजिटल डेस्क (Indian Fasttrack News)
मुंबई- देश में नरबलि का यह कोई नया मामला नहीं है, जब किसी सिरफिरे ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन मासूम बच्चे की बलि का नया मामला सामने आने के बाद एक बार फिर काले जादू और अंधविश्वास का पुराना खेल जिंदा हो उठा। भारत से हजारों किलोमीटर दूर अफ्रीका में एक शख्स को लगा कि उसपर किसी ने काला जादू किया है और इस घटना की वजह से भारत में एक बच्चे की नरबलि दे दी गई। (Mumbai Crime News)
नरबलि
मामला अफ्रीकी देश मरक्को से जुड़ा है, जहां अनिल चुगानी नाम का शख्स रहता था। पहले वह मुंबई के कुलाबा में रहता था। हालांकि वह लंबे समय से मरक्को में रहता था और वहीं पर बिजनेस करता था, लेकिन साल में दो महीने के लिए भारत के मुंबई अपने कुलाबा स्थित फ्लेट में आया करता था। वह जब 2019 में भारत आया तो उसने अपने दोस्त प्रेम लाल से मुलाकात की और उससे कहा, कि ‘मैं यहां पर अकेला हूं। बच्चों को मिस करता हूं, ऐसे में क्या तुम अपने बच्चों को खेलने के लिए मेरे घर भेज सकते हो।’ दोस्ती पुरानी होने के कारण, प्रेम लाल उसे मना नहीं कर पाया और उसने अपनी 3 वर्ष की दो जुड़वां बेटियों और एक 6 साल के बेटे और अपने नौकरानी को उसके साथ भेज दिया। (Mumbai)
कैसे दी बच्ची की बलि ?
शाम को बच्चे के लिए चुगानी चॉकलेट लेकर आया और खाते समय एक बच्ची के हाथ में वह थोड़ा सा लग गया। चुगानी ने नौकरानी को कहा कि तुम बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में जाओ और मैं इस बच्ची के हाथ धोकर ले आता हूं। लेकिन कुछ ही देर के बाद कॉलोनी में चीख-पुकार मच गई और लोग चुगानी के घर के बाहर आ गए। नौकरानी भी भागकर बेडरूम की तरफ गई, लेकिन उसका दरवाजा नहीं खुल रहा था। नौकरानी ने खिड़की से नीचे की तरफ देखा तो लोग कुछ इशारा कर रहे थे। तभी उसे पता चला कि बच्ची सातवें फ्लोर से नीचे गिर गई है। लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें :- भायखला पुलिस की हो रही है सराहना, 24 घंटों के भीतर संपूर्ण रिकवरी के साथ 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और दरवाजे को तोड़कर अनिल चुगानी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ और हत्या का पता लगाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने जांच शुरू की कि आखिर बच्ची नीचे कैसे गिरी? तो पता चला कि उसको फेंका गया है। कारण, जिस खिड़की से वह बच्ची गिरी थी, उसकी हाइट इतनी ज्यादा थी कि बच्ची वहां पर चढ़ नहीं सकती थी। इसके साथ ही अगर बच्ची किसी कारणवश नीचे गिरती तो वह बिल्डिंग से सटकर गिरती, लेकिन वह इमारत से करीब 20 फीट दूर जाकर एक कार के ऊपर गिरी थी।
एक पर्चे ने खोला राज
इसके साथ ही पुलिस की छानबीन में उसको एक पर्चा मिला। जिसमें लिखा था, कि अगर तुम इस काले जादू से बचना चाहते हो तो तुमको जुड़वां बच्चों की बलि देनी होगी। इस पर्चे से पुलिस को पता चला कि इस हत्या को चुगानी ने अंजाम दिया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया, कि काले जादू से बचने के लिए उसने ऐसा किया है। उसने एक बच्ची को तो मार डाला और वह दूसरे बच्चे को भी मारना चाहता था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाया। पुलिस ने बताया, कि वह हर बार 2 महीने के लिए ही भारत आया करता था, लेकिन इस बार वह 6 महीने से यहां पर रुका था और उसको पता चला कि उसके दोस्त के दो जुडवां बच्चियां हैं, जिसके बाद उसने इनकी बलि को अंजाम देने का प्लान बनाया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Murder mystery case, Lady Killer, Murderer, Crime, Dead body