Mumbai के जवेरी बाजार में एक जवेरी कर्मचारी को पिटाई कर 4 लाख रुपये नकद लूटने की वारदात हुई है। एल. टी. मार्ग पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
इस्माइल शेख
मुंबई- जवेरी बाजार में तीन बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक ज्वैलर शॉप के कर्मचारी से मारपीट कर उससे 4 लाख रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गये। एल. टी. मार्ग पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर मामले की तफ़तीश कर रही है। (Mumbai Loot)
घटना की जानकारी..
पुलिस से मिली मिली जानकारी के मुताबिक, राजेशकुमार जैन एक ज्वैलर शॉप में काम करता है। मंगलवार 4 अक्तूबर को उसके मालिक ने उसे चार लाख रुपये की रकम दी थी। जैन को यह रकम जवेरी बाजार में अपने मालिक के एक दोस्त के यहां पहुंचानी थी। शाम पांच बजे जैन जवेरी बाजार से जा रहा था, कि अचानक तीन बदमाशों ने उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी। तीनों बदमाश उससे 4 लाख रुपये छीनकर फरार हो गये।
इसे भी पढ़ें :- Mumbai Traffic Rules: गलत नंबर प्लेट लगाकर तोडा़ Traffic Rule, फिर हुआ ऐसा
राजेशकुमार जैन ने तत्काल अपने मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एल.टी. मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने राजेशकुमार जैन की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। एल.टी. मार्ग पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.