विशेष संवाददाता (Indian Fasttrack)
मुंबई– राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने नवी मुंबई के नजदीक वाशी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। इसमें 198 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन और 9 कि.ग्रा. कोकेन शामिल है। पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 1,476 करोड़ रुपये है। इन ड्रग्स को विदेशी संतरों की आड़ में ट्रक के द्वारा तस्करी किया जा रहा था। (Drugs sized)
यह भी पढ़े:- Mumbai: सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम दिलाने का वादा, युवती से ठग लिए 10 लाख रुपए
अधिकारियों ने बताया, कि इस ट्रक को वाशी से पकड़ा गया है। जब ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो बताया गया कि ट्रक में दक्षिण अफ्रीका से आए हुए वैलेंशिया के संतरे भरे हैं। लेकिन जब टीम ने ट्रक के कंटेनरों को खोला तो उनमें ड्रग भरा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक वाशी में ‘प्रभु हीरा आइस एंड कोल्ड स्टोरेज’ से निकला था। तस्करों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.