इस्माइल शेख
मुंबई- दहिसर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इन दिनों शहर में लगातार ठगी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ठग के शिकारी भोले-भाले लोगों को किसी ना किसी बहाने अपने झांसे में फंसाने में कामयाब हो भी रहे हैं और फिर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेते हैं। ताजा मामले में कुछ ठगों ने एक 21 साल की युवती से सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। इस मामले में युवती ने दहिसर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत दर्ज होने पर दहिसर पुलिस ने पीयूष जैन और मंथन रूपारेल नाम के शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 465, 468, 471 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
पीड़िता ने दहिसर पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है, कि आरोपी ने उसे कहा था कि उसकी हैदराबाद में व्यंकटेश्वर क्रियेशन नाम की एक कंपनी है। जिसके जरिए वो आरसी-15 और जेलर नाम की दो फिल्में बना रहा है और इन फिल्मों में युवती को रजनीकांत की बेटी और साइबर हैकर की भूमिका निभानी पड़ेगी। (Superstar Rajnikant)
पीड़िता ने आगे बताया, कि इसके बाद आरोपी ने युवती से कहा की इन फिल्मों में काम करने से पहले उसे पासपोर्ट, फोरेक्स कार्ड, प्रोजेक्ट कार्ड, गवर्नमेंट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जैसी चीजें बनाने के लिए लगभग 10 लाख 31 हजार 636 रुपए खर्च करना पड़ेगा। युवती को इनकी बातों पर भरोसा हो जाए इसलिए इन आरोपियों ने उसे कुछ डॉक्यूमेंट्स दिए और बताया, कि इन डाक्यूमेंट्स का मतलब, युवती का इन फिल्मों में रोल पक्का हो गया है। (victim of fraud)
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया, कि कुछ दिनों के बाद जब युवती को बताए गए, इनमें से किसी भी फिल्म में काम नहीं मिला तो उसने आरोपियों से पैसे वापस करने के लिए कहा। लेकिन आरोपियों ने युवती को पैसे नहीं लौटाए। जब पैसे नहीं मिले तो युवती को समझ में आया की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। ठगे जाने का एहसास होने के बाद युवती फौरन पुलिस स्टेशन का रूख मोड़ लिया और पुलिस को आपबीती सुनाई। मामले में दहिसर पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार आरोपीयों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.