मुंबई पुलिस ने 3 करोड़ 28 लाख का ब्यूटी प्रोडेक्ट किया जब्त, एक गिरफ्तार

मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापामारी कर पुलिस ने लगभग 3 करोड़ 28 लाख रुपये के ब्यूटी प्रोडेक्ट जब्त कर 1 को गिरफ्तार किया है। यहां विदेशी कंपनियों के ब्यूटी प्रोडेक्ट द्वारा भारतीय नागरिकों को फंसाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। (Mumbai Crime Branch)

इस्माइल शेख
मुंबई-
विदेशी कंपनियों के एक्सपायरी ब्यूटी प्रोडेक्ट पर कम्प्यूटर के सहारे नया लेबल लगाकर विभिन्न ब्यूटी शोप में कास्मेटिक्स प्रोडक्ट्स बेचकर भारत में आर्थिक एवं स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने वाले “नेशनल इम्पेक्स व एस.एस. इंटरनेशनल” कंपनी का मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 ने खुलासा किया है। इसके साथ ही 3 करोड़ 28 लाख 7 हजार 111 रुपये का ब्यूटी प्रोडेक्ट जब्त कर, खार इलाके के रहने वाले एक 39 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया, कि मौके पर से 13 लाख 19 हजार 410 रुपये कैश भी जब्त किए गए हैं। जो इस एक्सपायरी ब्यूटी प्रोडेक्टस को बेचकर हासिल किए गए थे।

कैसे हुआ खुलासा..?

मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण को गुप्त सूचना मिली की “नेशनल इम्पेक्स व एस.एस. इंटरनेशनल” नामक कंपनी गोरेगांव, दानाबंदर और क्राफड़ मार्केट के गोदामों से विदेशी कंपनियों के समाप्त हो चुके वैधता कास्मेटिक्स एन्ड ब्यूटी प्रोडेक्टस को जमाकर, कम्प्यूटर के सहारे नया लेबल लगाकर, उनके विभिन्न ब्यूटी शोप से भारतीय नागरिकों को बेचकर, लोगों को आर्थिक एवं स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने का काम कर रहे हैं।

Advertisements

प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया, कि उच्च अधिकारियों की मदद से क्राईम ब्रांच की यूनिट 11, यूनिट 12 और 8 के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर अलग-अलग तीन टीम तैयार की गई। तीनों टीम द्वारा एक साथ मुंबई शहर के गोरेगांव, क्राफड़ मार्केट और दानाबंदर के कुल 7 गोदामों में छापामारी की गई। यहां रखे माल चेक करने पर एक्सपायरी डेट के Perfect Csometics, COLOR ZONE, PERMANENT HAIR COLOR, Glamer PERMANENT HAIR COLOR, BIOWOMAN PROFESSIONAL HAIR COLOR आदी माल की किमत 3 करोड़ 28 लाख 7 हजार 111 रुपये के मिले।

ऐसे ही एक्सपायरी डेट के कम्प्यूटर द्वारा नया लेबल लगाकर कर 249/251, सुपर शिपिंग कॉम्प्लेक्स, 4 था महला गाला क्र. 414 अब्दुल रहमान ईस्टेट, क्राफड़ मार्केट, ब्यूटी सेंटर 417/419, कपाडिया चेंबर क्र. 1, शेख मेमन स्ट्रीट, क्राफड़ मार्केट, दी ब्यूटी शॉप 89, ओम टॉवर्स एस व्ही रोड़, कांदिवली (प.), फस्ट ब्यूटी 368, एम.जी. रोड़ निर्मल कुंज घाटकोपर (पु.) में बेचा जा रहा था। कुल गोदाम और बिक्री करने वाली जगह से 13 लाख 19 हजार 410 रुपये कैश, 14 हार्डडिस्क, 2 मोबाइल आदी जब्त किया गया है।

ब्यूटी प्रोडेक्टस की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद, जहां उसपर कम्प्यूटर द्वारा नया लेबल चड़ाने का काम होता था, वहां से खार इलाके के रहने वाले 39 वर्षीय एक मैनेजर को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गोदाम और ब्यूटी शोप के 78 वर्षीय मालिक याकुब उस्मान कापडिया को नोटिस देकर जांच के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

क्राईम ब्रांच यूनिट 11 ने आरोपी और बरामद सारा माल गोरेगांव पुलिस के हवाले कर दिया। जहां गु.प्र.शा., गु.अ.वि., गु.नो.क्र.151/2022 (गोरेगांव पुलिस गु.नो.क्र. 921/2022) भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468, 471, 34 के साथ औशधिद्रव्ये व सौदर्यप्रसाधने अधिनियम 1940 के अनुसार धारा 9(क) के तहत मामला दर्ज कर, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय क्रमांक 37 किल्ला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 1 अक्टूबर 2022 तक की पुलिस कस्टडी सूनाई गई है। मामले की तहकीकात गोरेगांव पुलिस कर रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading