गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार बाकी फरार

विजयनगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 1 शातिर अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। साथ ही इसके पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मे 1 खोखा कारतूस और व 2 जिंदा कारतूस व एक काले रंग की अपाचे क्र. UP14CB5232 बरामद किया है।

विशेष संवाददाता (Indian Fasttrack)
उत्तर प्रदेश /गाजियाबाद –
आज 24/09/2022 विजयनगर पुलिस द्वारा चौकी क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र मे शाहबेरी पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक काले रंग की अपाचे मोटर बाईक पर 02 व्यक्ति सवार दिखे। रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने शक होने पर सूचना फ्लैश कर थाना क्षेत्र की चेकिंग कर रही, सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया। (Gajiyabaad Police Firing)

अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति रिचपाल गढ़ी पुलिया की ओर चले गए। रिचपाल गढ़ी पुलिया पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने अपाचे मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायर कर जल प्लांट रोड की ओर भागने लगे, जहां पुलिस टीम ने घेरने की कोशिश की तो बदमाशो द्वारा खुद को घिरता देख मोटरसाइकिल को छोड़, पुलिसकर्मियों फायरिग करते हुए भागने लगे।

Advertisements

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिग मे एक बदमाश के पैर मे गोली लगी और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को मौके पर पकड लिया गया है। बदमाश की गोली से पुलिसकर्मी के एक हेड कांस्टेबल अमित को बायीं बाजू में गोली लगने से घायल हो गया है। पूरे मामले की तहकीकात एवं कार्यवाही की जा रही है। (Gajiyabaad Utter Pradesh Police)

गिरफ्तार आरोपी की पहचान..

गिरफ्तार बदमाश राजा उर्फ खालिद मुस्लिम खान बताया जा रहा है। मूलनिवासी मोहल्ला काजी फफूंद जनपद औरैया उत्तर प्रदेश और यह आरोपी फिलहाल 25 फुटा रोड बुध विहार सेक्टर 63 जनपद गौतम बुद्ध नगर में रह रहा था। इसका फरार साथी अभियुक्त रवि उर्फ अमित बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल क्र. UP14CB5232, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है! बताया जा रहा है, कि अभियुक्त खालिद उर्फ राजा पर विभिन्न पुलिस थानों में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। (Crime News)

इस गिरफ्तारी में गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस थाने प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक की निगरानी में विजय नगर के चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल तथा विजय नगर की एसओजी पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई है, जिसकी गाजियाबाद पुलिस महकमें में प्रशंसा की जा रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading