इस्माइल शेख
मुंबई- धारावी में 26 वर्षीय कबड्डी प्लेयर विमलराज नाडर की शुक्रवार शाम हत्या कर दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या में क्रिकेट स्टंप के अलावा तेज धारदार हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया है। विमलराज पेशे से टेक्नीशियन था। पुलिस इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। (Dharavi)
आप को बता दें, कि विमलराज की हत्या के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और इंसाफ की मांग करने लगे। बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने विमलराज के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात भी की। स्थानीय लोगों की भीड़ को पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी कर और अधिक जांच पड़ताल की जा रही है।
पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या का कारण..
मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस ने यह भी बताया, कि मृतक विमलराज और आरोपियों के बीच पहले से रंजिश थी। शुक्रवार की रात करीब साढ़े तीन बजे तीन से चार लोग पुरानी रंजिश को लेकर विमलराज के घर के बाहर जुटे और फिर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।
मामले की तहकीकात में पुलिस ने बताया, कि वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग वारदात को अंजाम देने के बाद भागते दिखे। फिलहाल, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, भाजपा नेता तमिल सेल्वन ने बताया कि पीड़िता के दो बच्चे हैं, जिनको लेकर कबड्डी एसोसिएशन और अन्य एजेंसियों की ओर से उनके परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.