इस्माइल शेख
मुंबई- नशा विरोधी दस्ते के घाटकोपर यूनिट (Ghatkopar Unit) ने नालासोपारा और मालाड़ पूर्व के रहने वाले दो नशे के सौदागरों को उस वक्त गिरफ्तार किया है जब यह दोनों गोरेगांव पूर्व के इलाके में एमडी (मेफेड्रॉन) नामक नशिला पदार्थ बिक्री (Drugs Peddler) करने आये हुए थे।
नशा विरोधी दस्ते के घाटकोपर यूनिट प्रभारी पुलिस निरीक्षक लता सुतार ने बताया, कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से गोरेगांव पूर्व के दुधसागर सहकारी गृहनिर्माण संस्था (मर्यादित) के सामने दुध सागर रोड़ पर कुछ लोगों द्वारा नशीला पदार्थ बिक्री करने को आने की पूर्व सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 20 मार्च के दिन 12 बजे से ही जाल बिछा दिया गया था। 2 बजे के आस-पास एक आफ्रिकन महिला और एक हिंदुस्तानी शख्स को वहां देखा गया।
जांच टिम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला के पास से 30 ग्राम और पुरुष के पास से 52 ग्राम एमडी (मेफेड्रॉन) नामक नशिला पदार्थ बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ गु.शा.गु.अ.वि. मुंबई 21/2022 में धारा 8 (क), 22 (ब), 22 (क) और 29 एनडिपीएस कानून 1985 के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार 28 वर्षीय बाबिरे ग्रेस नामक अफ्रीकन महिला युगांडा शहर की बताई जा रही है। जो पालघर जिला, नालासोपारा, प्रगतीनगर के मोरेगाव तलाव के पास प्रियंका अपार्टमेंट में रहती थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसी ने मालाड़ पूर्व रानीसती मार्ग के रहने वाले 49 वर्षीय आरोपी अफजल अजमिया सैय्यद को उसके पास का एमडी (मेफेड्रॉन) नामक नशिला पदार्थ बिक्री करने को तैयार किया था। बरामद 82 ग्राम एमडी (मेफेड्रॉन) नामक ड्रग्स का मुल्यांकन 8 लाख 20 हजार रुपये बताए जा रहे हैं।
20 मार्च की कार्रवाई में नशा विरोधी दस्ते के घाटकोपर यूनिट प्रभारी पुलिस निरीक्षक लता सुतार के साथ पुलिस उपनिरीक्षक निलेश भालेराव, पुलिस उपनिरीक्षक नागेश चिकने और बाकी पुलिस पथक ने तत्परता से अपनी कार्यकुशलता का प्रमाण दिखाया है। इसके लिए मुंबई पुलिस क्राईम सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे और क्राईम के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विरेश प्रभु के यहां चर्चा की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.