Mumbai: मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर विरोध, NCP कार्यकर्ताओं की ED दफ्तर के बाहर नारेबाजी

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की हवाला से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है। ED दफ्तर के बाहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के ओर से मंत्री ने भी इसे अनुचित बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)  
मुंबई-
मनी लॉन्ड्रिंग (पैसों का हवाला) और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन के शक में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री (Minister) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवाब मलिक से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद गिरफ्तारी दिखाई। ईडी सूत्रों का कहना है, कि नवाब मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। वे कई सवालों के जवाब देने को तैयार नहीं थे। राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) गरमा गई है।

राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ़्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (ED Office) के बाहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ता इकट्‌ठे हो गए और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की गई है। एनसीपी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने मलिक की गिरफ़्तारी के खिलाफ नारे लगाए। मलिक की गिरफ्तारी का कांग्रेस ने भी विरोध जताया है।

Advertisements
ED कार्यालय से बाहर निकलते नवाब मलिक की तस्वीर

गिर गया राजनीति का स्तर

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री (Minister) और कांग्रेस (Congress) के नेता अशोक चव्हाण ने कहा, कि “लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन कोर्ट और पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है। मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि राजनीति इतने नीचे स्तर गिर चुकी है, ये बहुत ही निराशाजनक और ग़लत है। पूरे देश में और महाराष्ट्र में जो दिखाई दे रहा है वो उचित नहीं हैं।”

क्या है पूरा मामला ?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विरोध पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था, कि नवाब मलिक ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है। 


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading