डिजिटल डेस्क (इंडियन फास्ट्रैक इलेक्ट्रॉनिक मिडिया)
खेल- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) की 140वीं मीटिंग मुंबई में होगी। शनिवार यानी आज बीजिंग में हुई ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत ने अगली मीटिंग अपने देश में होने का अधिकार प्राप्त किया है। भारत देश को यह मेजबानी का मौका 40 साल बाद मिलने जा रहा है। इस दौरान मेजबानी के इस फैसले को लेकर किसी भी देश ने भारत का विरोध नहीं किया। अब साल 2023 में भारत दूसरी बार ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है, जबकि मुंबई (Mumbai) में इस बड़ी बैठक का आयोजन पहली बार किया जाएगा।
कौन थे बैठक में शामिल ?
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत की तरफ से अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra), नरिंदर बत्रा (Narinder Batra) और नीता अंबानी (Nita Ambani) मौजूद थे। अभिनव भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के एकल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं बत्रा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि नीता अंबानी भारतीय ओलंपिक समिति की सदस्य हैं। इस बैठक में भारत के खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thaku) भी मौजूद थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.