इस्माइल शेख
मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी एवं मायानगरी मुंबई शहर (Mumbai City) और आस-पास के इलाकों में इन दिनों स्पा (Spa) की आड़ में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाए जा रहे हैं। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर अश्लील कृत्य एवं अनैतिक व्यापार के जुर्म में कार्रवाई कर रही है।
मुंबई के कांदिवली पुलिस (Kandivali Police), ठाणे ग्रामीण के मीरा भयंदर (Mira Bhayander) और पालघर जिले के वसई विरार (Vasai Virar) पुलिस ने पिछले हफ्ते तीन स्पा (Spa) में छापेमारी (Raid) की और कथित तौर पर सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने और अश्लील कृत्यों (Obscene Acts) में शामिल होने के लिए 5 महिलाओं सहित लगभग 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
खबरों के मुताबिक, 11 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांदिवली पुलिस ने एक ग्राहक को कांदिवली (पश्चिम) में एमजी रोड के पास स्पा में भेजा जहां पुलिस को कथित रूप से सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली। पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए भा.द.स. (IPC) की धारा 370 (3) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 3,4,5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने एक महिला को रेस्क्यू कर महिला सुधार ग्रह भेज दिया है और स्पा के मालिक और प्रबंधक (मैनेजर) को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे मामले में उसी दिन 11 फरवरी को पुलिस के मानव तस्करी विरोधी सेल ने स्पा पर छापा मारा। पुलिस को जानकारी मिली थी कि, इस मामले में भी स्पा की आड़ में अश्लील कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है। छारोमारी के बाद पुलिस ने एक महिला और स्पा में काम करनेवाले एक कमर्चारी, प्रबंधक और स्पा के मालिक पर भा.द.स. (IPC) की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 114 (दुष्प्रेरक) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही तीसरा मामला 12 फरवरी को कांदिवली (पश्चिम) के स्पा में कांदिवली पुलिस ने छापेमारी की। इसमें पांच महिलाओं और दो पुरुषों को कथित तौर पर अश्लील हरकत करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ़्तार किया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.