इस्माइल शेख
मुंबई– दादर रेलवे स्टेशन (Dader Railway Station) पर शुक्रवार को एक शराबी के हंगामें ने तमाशा खड़ा कर दिया। नशे की हालत में शराबी रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच जा कर बैठ गया। ट्रैक पर गुजरती गाडियों से कभी भी इसकी जान जा सकती थी। लोगों ने आवाज लगाई तो शराबी सुनने को तैयार नहीं था। आखिर रेलवे पुलिस (Railway Police) ने ट्रैक पर उतर कर शराबी की जान बचाई और उसे दूसरे प्लैटफार्म पर चढ़ाया।
विडियो हुआ वायरल
फिलहाल राह चलते यात्रियों ने इसका विडियो बना लिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा जा रहा है। घटना दादर रेलवे स्टेशन की है।
राज्य सरकार का फरमान
बता दें, कि राज्य सरकार (State Government) ने लोकल ट्रेनों (Local Train) में सफर करने के लिए आम नागरिकों को कोरोना (Corona) के दो टिके (Vaccine) लगवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसके लिए सरकारी फरमान जारी किया गया है। बिना वैक्सीनेशन (Vaccination) कोई भी मुंबई के लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) से सफर नहीं कर सकता। कुछ लोगों का मानना है, कि शराब से कोरोना का बचाव जैसे गलत खबरों के कारण आज भी लोग टीकाकरण (Vaccination) के बजाय शराब पर भरोसा कर रहे है।
खुलासे की है जरुरत
मुंबई (Mumbai) के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर, इस शख्स के तमाशे ने, ये तो ज़ाहिर कर दिया, कि ये व्यक्ति टीकाकरण (Vaccination) करा चुका है। लेकिन शराब की ऐसी लत इसकी जान ले सकती थी। कोरोना (Corona) के मामले में वायरल (Virul) शराब की वो खबरें (News) आज भी लोगों के दिमाग घर कर गई है। इसपर सरकार (Government) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को खुलासा करने की जरुरत है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.