इस्माइल शेख
मुंबई- 11 फरवरी शुक्रवार, मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के अधिकारियों ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद दस्तावेजों को इकट्ठा कर फर्जिवाडे का खुलासा किया है। जो जरूरतमंद लोगों से उनका आधार कार्ड पैन कार्ड ले कर गायब हो जाया करते थे।
गिरफ्तार 29 वर्षीय योगेश छाजुराम जलंद्रा और 32 वर्षीय इस्माईल शीराज शेख लोगों से उनके होमलोन और बाइक लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, पैनकार्ड और बाकी जरुरी दस्तावेज लेकर फरार हो जाया करते थे और बाद में उन्हीं के नाम कुछ बैंक कर्मचारियों की मदद से होमलोन और बाइक लोन पास करा कर फर्जी खातों के जरिए पैसे उडा लेते थे। लोन की किश्त जब भरने की बारी आती थी तब जाकर धोखाधड़ी का खुलासा होता था।
मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चौहान ने बताया, कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों की इजाजत लेकर गुरुवार 10 फरवरी को बोरिवली पश्चिम के चामुंडा सर्कल से दो लोगों को हिरासत में लिया ये लोग सुजुकी बाइक से यहां आए हुए थे। जांच में इनके पास से काफी सारे फर्जी कागजात एवं बनावटी सरकारी तथा बैंक मुद्राएं नोटरी स्टैप लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने इनके खिलाफ बोरिवली पुलिस थाने में गुरक्र. 46 /22 भादस. की धारा 420, 465, 467, 468, 471,120 (ब) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है! इसके अलावा मुंबई क्राईम ब्रांच युनिट 11 में भारतीय दंड संहिता के तहत (गु.प्र.शा.गु.अ.वि.गु.र. क्र. 13/22) मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 16 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में और अधिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की तहकीकात मुंबई क्राईम ब्रांच की युनिट 11 कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.