इस्माइल शेख
पालघर– मुंबई शहर से सटे पालघर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक में अचानक आग लग गई। वह तकरीबन 4 किलोमीटर तक जलते हुए सड़क पर दौड़ता रहा। आग, ट्रक के पिछले हिस्से में लगी थी और जब तक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुंबई-अहमदाबाद हाइवे की घटना।
पालघर जिला दमकल विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी मुताबिक, जानवरों के लिए चारे से लदा Eicher ट्रक (MH 04 E-L 9383) मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर लगभग 4 कि.मी. तक जलते हुए दौड़ता रहा। दुर्घटना शुक्रवार देर शाम पालघर जिले के शिरसाद फाटा के पास की है। जलते हुए ट्रक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे किसी राहगीर ने अपने फोन कैमरे से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया शेयर कर दिया अब वीडियो वायरल कर हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ट्रक में आग लगी थी, उसे सड़क पर दौड़ता हुआ देख साथ चलने वाली एक गाड़ी में बैठे शख्स ने दमकल विभाग (Fire Brigade Department) को इसकी जानकारी दी। जिले के वसई-विरार नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, कि खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा, कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.