नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister Rajesh Tope) ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, कि “महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के कगार पर है। जबकि, मुंबई, ठाणे और पालघर शहर में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे थे, लेकिन अब यहां संक्रमण में तेजी से कमी आई है।” उन्होंने कहा, कि “हां, मैं, अब कह सकता हूं, कि तीसरी लहर का चरम अब खत्म हो गया है! क्योंकि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर जैसे शहरों में कोरोना के मामले में गिरावट देखने को मिल रही हैं।”
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए यह भी कहा, कि “हालांकि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अभी भी मामले बढ़ रहे हैं। जिसमें नासिक, नागपुर, पुणे, औरंगाबाद जैसे शहरों में संक्रमितों की संख्या अभी भी बढ़ रही है, लेकिन इन जगहों पर भी चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि साधारण इलाज और दवाओं से संक्रमित लोग 5 से 7 दिनों में ठीक हो रहे हैं।” उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, कि “कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। तीसरी लहर के दौरान जबकी प्रति दिन 47,000 मामले आ रहे थे, जो अब 25,000 हो गए हैं। इसके साथ ही फिलहाल अस्पतालों में 92 से 96 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं और एक प्रतिशत से भी कम रोगी ऑक्सीजन, आईसीयू या वेंटिलेटर पर हैं।
मास्क पर विचार विमर्श
एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा, कि “मैंने कभी मास्क (mask) मुक्त महाराष्ट्र (Maharashtra) कि बात नहीं की। जबकी इग्लैंड, डेनमार्क, हालैंड जैसे यूरोपिय देशों में मास्क (Mask) को लेकर कुछ फैसले लिए गए हैं। इस पर हम कोई दखल ले सकते हैं क्या? इसके मद्देनजर आईसीएमआर से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakeary) से विनंती की गई है! इसमें पता करने की कोशिश होगी, कि उन देशों ने किस आधार पर मास्क फ्री का फैसला लिया है।” दूसरी तरफ राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, कि “मास्क लगाना अभी भी जरुरी है। मास्क इस कोरोना काल से बचाव का सबसे अच्छा हथियार है।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.