इस्माइल शेख
मुंबई- मालाड़ पश्चिम (Malad west) के मालवनी (Malvani) इलाके में मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे एक मकान का उपरी हिस्सा गिर गया। हादसे में एक महिला की जान बाल-बाल बची।
मालवनी (Malvani) के प्लॉट क्रमांक 37 में एक दो मंजिला मकान के ढह जाने से एक महिला को चोट आई है। महिला के पैर में चोट लगने से 14 टांके आए हैं। हादसे की खबर प्राप्त होते ही राज्य के कैबिनेट मंत्री (State Minister) एवं स्थानीय कांग्रेसी (Congress) विधायक (MLA) असलम शेख (Aslam Shaikh) ने मौके का जायजा लिया। मालाड़ पश्चिम मालवनी (Malad West Malvani) गेट क्रमांक 6 प्लॉट क्रमांक 37 की घटना।
मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की पूरी टीम मौजूद बचाव कार्य जारी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.