इस्माइल शेख
मुंबई- 100 करोड़ रुपए की उगाही के मामले में मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambeer Singh) को अब आधिकारिक तौर पर ‘फरार’ (Wanted) घोषित कर दिया गया है। कोर्ट द्वारा कई समन जारी करने के बाद भी परमबीर सिंह (Parambeer Singh) कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए है। नतिजतन, मंगलवार 23 नवंबर को कोर्ट का एक नोटिस उनके जुहू स्थित फ्लैट के बाहर चिपका दिया गया है। उस नोटिस में परमबीर सिंह (Parambeer Singh) को ‘फरार’ (Wanted) घोषित कर दिया गया है।
आपको जानकारी देते हुए बता दें, कि कोर्ट के इस नोटिस के बाद अगर परमबीर सिंह (Parambeer Singh) 30 दिन के भीतर कोर्ट के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति (Property) को जब्त किया जाने का प्रावधान है। आपको यह भी बता दें, कि 17 नवंबर को मुंबई की एक अदालत ने परमबीर सिंह (Parambeer Singh) को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया था और कोर्ट ने कहा था, कि वो बार-बार समन भेजने के बाद भी कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं, इसलिए कोर्ट अब परमबीर को ‘फरार’ (Wanted) घोषित करती है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.