महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें और बढ़ी 100 करोड़ वसूली मामले में CBI ने एक ‘बिचौलिए’ को गिरफ्तार किया है।
इस्माइल शेख
मुंबई– महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पहली गिरफ्तारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने कथित तौर पर संतोष जगताप नामक ‘बिचौलिए’ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और उसे चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। आप को बता दें, कि मुंबई शहर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ी हैं।
CBI has made first arrest in a case against former Maharashtra Minister Anil Desmukh. Santosh Jagtap, an alleged middle man, has been arrested. Jagtap was produced before a magistrate and has been sent to four days CBI custody: Sources
— ANI (@ANI) October 31, 2021
खबर के मुताबिक, सीबीआई ने संतोष जगताप को रविवार को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने हाल ही में कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट्स लीक मामले में अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। सबूतों की तलाश में सीबीआई की टीम ने देशमुख के मुंबई और नागपुर के ठिकानों पर छापा मारा था। पिछले महीने दो सितंबर को सीबीआई ने वकील आनंद दागा और अपने ही सब-इस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया था। इस केस में अब भी वकील से पूछताछ की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.