महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बर्बाद हुए किसानों को राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है!
नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- 13 अक्टूबर महाराष्ट्र सरकार ने उन किसानों के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है जिनकी फसल राज्य में भारी बारिश के कारण बर्बाद हो गई थी। मंत्रालय में आज की बैठक के दौरान इस पर फैसला किया गया।
बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार एवं लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने मुंबई स्थित मंत्रालय में संयुक्त रूप हुई बैठकीय चर्चा के बाद किसानों की सहायता पर इसकी घोषणा की। आप को बता दें कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पास राज्य के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है।
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या अध्यक्षतेखाली आज झालेल्या मंत्रिमंडळ बैठकीत पुढील निर्णय घेण्यात आले: pic.twitter.com/ShoSYWAd7p
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 13, 2021
इसमें कहा गया कि भारी बारिश के कारण जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, कि “किसानों की जोत का आकार चाहे जो हो उन्हें दो हेक्टेयर जमीन पर फसल के नुकसान के लिये मुआवजा दिया जाएगा।” बैठक के उपरांत हुए सामूहिक चर्चा के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी अपने बयान में कहा, कि “राज्य की अघाड़ी सरकार ने सहायता के वितरण के संदर्भ में राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) के निर्देशों के लिए और इंतजार नहीं करने का फैसला किया है।
सरकार ने एक बयान में कहा, कि “इस साल जून से अक्टूबर के बीच हुई अत्याधिक भारी बारिश के कारण 55 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों को कुछ राहत पहुंचाने के लिये राज्य की अघाड़ी सरकार ने प्रभावित किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।”
राज्यात जून ते ऑक्टोबर २०२१ पर्यंत अतिवृष्टी त्याचप्रमाणे पुरामुळे ५५ लाख हेक्टरहून अधिक क्षेत्रावरील शेती पिकांचं नुकसान झालं. बाधित झालेल्या शेतकऱ्यांना एनडीआरएफच्या निकषांची वाट न पाहता १० हजार कोटींचे अर्थसहाय्य (पॅकेज) जाहीर करण्याचा निर्णय आज मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत झाला.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 13, 2021
इसमें कहा गया कि गैर-सिंचित भूमि पर फसल के नुकसान के लिये किसान को 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तथा सिंचित भूमि पर फसल के नुकसान के लिये 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री मंत्री श्री. उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के बयान में कहा गया, कि “बहुवर्षीय फसल जो बागवानी के तहत आती है,उसके लिये किसानों को मुआवजे के तौर पर प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.