इस्माइल शेख
मुंबई- समुद्रीय तट के करीब बोरिवली के गोराई स्थित शेफाली चौकी के पास रविवार अचानक एक 6 फुट का अजगर तकरीबन 10 से 12 किलो वजन वाला भारी-भरकम देखकर लोगों में भगदड़ मच गई, आस-पास के लोगों में खौफ जताने लगा।
लोगों में डर के मारे सन्नाटा पसर गया, तभी गोराई पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर डॉक्टर दीपक हिंडे ने वहां पर जा कर अजगर को SARRP NGO की मदद से सही सलामत रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान अजगर के साथ अपनी खिंची गई तस्वीर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर अपलोड कर दिया।
इसके बाद से ही, अजगर को रेस्क्यू कर, उसके साथ पुलिस यूनिफार्म में पुलिस सब इंस्पेक्टर दीपक हिंडे की शेयर तस्वीर को खुब देखा जा रहा है। एक तरफ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं, तो दूसरी तरफ, स्थानीय रहवासियों द्वारा इस जाँबाज पुलिस वाले कि खूब तारीफ की जा रही है। घटना रविवार शाम तकरीबन 3:30 बजे की है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.