- मुंबई ऑटोरिक्षा -टैक्सी ने किया बंद का ऐलान
- संवाददाता – (इस्माइल शेख) मुंबई – सावधान मुंबईकर राज्य के 18 लाख ऑटोरिक्शा रहेगी आज रात से बंद, मुंबई ऑटोरिक्षा-टेक्सीमेन्स युनियन एवं हिंद मजदूर सभा की ओर से, मुंबई मे चक्का जाम का ऐलान किया गया है! ऐलान के मुताबिक सोमवार 8 जुलाई की मध्यरात्री से मुंबई की ऑटोरिक्षा और टेक्सी, बे-मुद्दत बंद रहेगी!
खासकर भूतपूर्व प्रख्यात युनियन लिडर शरद राव के बेटे मौजूदा मुंबई ऑटोरिक्षा-टेक्सीमेन्स युनियन के अध्यक्ष शशांक राव ने सरकारी नितियों पर आरोप लगाते हुए यह बंद का ऐलान किया है! शशांक राव के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ऑटोरिक्षा व्यवसाय को बंद करने की निति अपना रही है, जिसके खिलाफ शक्ति प्रदर्शन एवं अपनी मांगों को हासिल करने के लिए यह बंद का ऐलान किया गया है!
युनियन की मांगों के मुताबिक, हकिम कमिटी के रिपोर्ट पर आधारित रिक्षा का भाड़ा तुरंत बढ़ाया जाना चाहिए, अवैध परमिट के गाडीयों से जगह-जगह यात्रीयों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जो गैरकानूनी है, उस पर अंकुश लगाई जानी चाहिए, “सामाजिक सुरक्षा मंड़ल” के तहक ऑटोरिक्षा चालक व मालक के लिए घोषित कामकाज शुरू किया जाना चाहिए साथ ही चालक और मालक को पेन्शन, आरोग्य तथा अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना चाहिए, 3 सालों से अधिक ऑटोरिक्षा चलाने का लाईसेंस होने पर उन चालकों को बिना शर्त तुरंत बैच दिया जाना चाहिए, ऑटोरिक्षा के चालक और मालक को पब्लिक सर्व्हन्ट का दर्जा दिया जाना चाहिए, ओला, उबर जैसी अवैध टेक्सीयों को तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए साथ ही ऑटोरिक्षा के बीमा मे हो रही बड़ोत्री को रोका जाना चाहिए! इन मांगों को लेकर युनियन ने हिंद मजदूर सभा के साथ मिलकर बेमुद्दत बंद का ऐलान किया है!
सिर्फ मालाड़ मे रहेंगे 7 हजार रिक्षा बंद
मालाड़ से मुंबई ऑटोरिक्षा-टेक्सीमेन्स युनियन के उपाध्यक्ष व सहयोग शेयरिंग ऑटोरिक्षा वेल्फेयर कमेटी के खजानची अय्यूब रफीक अहमद शेख यह जानकारी दी है, युनियन के आदेश को मानते हुए सहयोगी रिक्षा युनियन के साथ मालाड़ से बेमुद्दत बंद का ऐलान किया गया है अय्यूब रफीक अहमद शेख ने बताया कि, जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नही कर देती तब तक के लिए हमारी लगभग 7 हजार रिक्षा बेमुद्दत बंद रहेगी!
इस बंद के ऐलान से मुंबई का मिटर रुकने का खतरा है, पर इस बंद का कितना साथ मिलेगा और मुंबई पर इसका कैसा असर हो सकता है, कुछ भी कहा नही जा सकता!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.