नितिन तोरस्कर
मुंबई– राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। अब घर-घर जाकर वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन सबको इसका लाभ नहीं मिलेगा। यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो किसी कारण वश वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने की स्थिति में नहीं हैं। यानी जो लोग किसी ऐसी तकलीफ से ग्रसित, या अन्य कारणों से वे घर से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे लोगों को घर जाकर वैक्सीन देने की व्यवस्था की जाएगी। यह घोषणा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे शनिवार को औरंगाबाद के जालना में थे। वहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब वैक्सीनेशन घर-घर जाकर किया जाएगा। लेकिन इसका लाभ सबको नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत, जो लोग घर से बाहर नहीं आ सकते, उन्हें घर जाकर वैक्सीन दिया जा सकेगा।
उन्होंने इस योजना पर जानकारी देते हुए कहा, कि “इसके लिए एक अलग प्रोटोकॉल तैयार किया जाएगा। जो लोग शारीरिक रूप से अक्षम हैं और इस वजह से घर से बाहर नहीं निकल सकते, ऐसे लोगों के परिवारों को लिख कर अर्जी देनी होगी। इसके अलावा फैमिली डॉक्टर द्वारा यह सर्टिफिकेट भी देना होगा, तब घर जाकर संबंधित व्यक्ति का वैक्सीनेशन किया जाएगा।” राजेश टोपे ने कहा कि “घर जाकर वैक्सीन देने का यह काम टास्क फोर्स को दिया गया है।”
7 हजार करोड़ तो तुटपुंजिया रकम है।
आप को बता दें कि पिछले दिनों पहले महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने वैक्सीन खरीदने के लिए 7 हजार करोड़ रुपयों की रकम रखी थी। अब जबकि केंद्र सरकार ने सभी उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है तो भाजपा नेता राव साहेब दानवे ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब यह सात हजार करोड़ की रकम किसानों के लिए इस्तेमाल में लायी जाए।
इस बीच वैकसीन खरीदी को लेकर विरोधी पक्ष भाजपा के राव साहेब द्वारा की गई टिप्पणी का पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जवाब दिया, कि “सात हजार करोड़ तो तुटपुंजिया रकम है. किसानों का तो हम हमेशा ध्यान रखते आए हैं। राज्य सरकार जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है।”
BMC ने प्राइवेट सेंटरों में वैक्सीन का मूल्य फिक्स किया।
आप को अधिक जानकारी देते हुए यह भी बता दें, कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए वैक्सीन का मूल्य फिक्स कर दिया है। इससे प्राइवेट सैंटर्स तय मूल्य से ज्यादा वसूल नहीं कर सकेंगे और अगर प्राइवेट सेंटरों ने ऐसा किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
तय मूल्यांकन के अनुसार कोविशील्ड 780 रुपए, कोवैक्सीन 1410 रुपए, स्पूतनिक की कीमत 1145 रुपए रखी गई है। इनमें सारे टैक्स शामिल हैं। यानी किसी भी हाल में इन वैक्सीनों के लिए किसी को इन तय रकमों से ज्यादा नहीं देना पड़ेगा और अगर कोई ज्यादा कीमत मांगे तो बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने [email protected] इस मेल आईडी पर शिकायत दर्ज करवाने को कहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.