इस्माइल शेख
मुंबई– यहां हर साल बरसाती मौसम में कई जगहों पर पानी का जमावड़ा हो जाता है! भारी बारिश और सड़कों पर जमा पानी हर साल यहां बाढ़ की स्थिति पैदा कर देता है! लेकिन इस साल मुंबई की बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने दावा करते हुए कहा, कि “हिंदमाता परिसर जैसी जगहों पर इस साल पानी ज्यादा जमा नही होगा!”
आप को बता दें, कि दादर स्थित हिंदमाता का परिसर हमेशा से ही बरसाती पानी के जमावड़े को लेकर सुर्खियों में रहा है! यहां सालाना घुटनों के उपर पानी भर जाता है! ऐसे में यहां का जनजीवन कुछ दिनों के लिए ठप्प हो जाता है और दूसरी तरफ कोरोना काल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए BMC द्वारा ऐसे ठोस कदम अठाए जाने की विशेषज्ञों के बीच चर्चा ए आम बनी हुई है!
अधिक जानकारी के मुताबिक, हिंदमाता परिसर बरसात के समय हर बहुत पानी भर जाता है! इसको ध्यान में रखते हुए, इस बार BMC ने जमीन के अंदर बहुत बड़े स्टोरेज टैंक स्थापित कर दिए हैं! इन स्टोरेज टैंक के ज़रिए पानी का जमावड़ा कम होने के आसार नज़र आ रहे हैं! जब बारिश के समय पानी भरना शुरू होगा, उस समय जमा होने वाला सारा पानी स्टोरेज टैंक में चला जाएगा और वह पानी करीब 3 घंटे तक बारिश के पानी को स्टोर करने की क्षमता रखता है!
पानी सीधे समंदर में चला जाएगा..
BMC से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टोरेज टैंक में जमा होने वाला पानी, शहर के दूसरे इलाकों से होकर गुजरते हुए समुंदर में जा मिलेगी, जैसे सायन और दादर से होते हुए सारा पानी सीधे समंदर में चला जाएगा! इससे आम नागरिकों को फायदा पहुंचेगा! क्योंकि हर साल पानी भरने की वजह से सड़कें ढ़क जाती हैं और लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है! BMC के इस कदम से अगर इन इलाकों में पानी जमा नहीं होगा तो नागरिकों को बारिश के समय परेशानी नहीं होगी!
यहां हिंदमाता से लेकर परेल तक जाने वाला ब्रिज बारिश में डूब जाता है! यहां आती जाती गाड़ियों को ट्रैफिक जाम के कारण रुकना पड़ता है! इसको ध्यान में रखते हुए, हिंदमाता ब्रिज के रस्ते को BMC ने करीब 1 मीटर ऊंचा कर दिया है! पहले ये रास्ता पानी में डूब जाता था, अब यहां लगभग 1 मीटर के ऊंचाई से रास्ते को ठीक किया गया है!
मुंबई कि बारिश हर साल कई इलाकों को पानी में डूबो देती है, पर जैसे इस साल BMC ने दावा किया है कि पानी ज्यादा समय तक नही रुकेगा, वहीं आज BMC मुंबई महापौर किशोरी पेडनेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बारिश के पहले होने वाली पूरी तैयारी कर ली गई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.