इस्माइल शेख
मुंबई- 38 वर्षीय कुख्यात अपराधी कादर बाशा रहमान शेख को मुंबई क्राईम ब्रांच की यूनिट- 11 ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ सार्वजनिक स्थल से पुलिसीया जाल बिछाकर कर अवैध हत्यार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर टीम गठित कर मौके पर फरार आरोपी का पुलिस इंतज़ार कर रही थी।
खबर के मुताबिक, गिरफ्तार 38 वर्षीय आरोपी कादर बाशा रहमान शेख के खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी और छीना झपटी और लोगों के घरों में घूस कर पूरा मकान साफ कर देना जैसे आपराधिक मामलों की श्रृंखला दर्ज है और कई वारदातों को अंजाम देने में यह अपराधी अपनी गैंग के साथ हत्यार का इस्तेमाल कर लोगों को मौत के घाट तक उतार चुका है।
पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका यह कुख्यात अपराधी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था! 23 मई 2021 कांदिवली पश्चिम, मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के पुलिस निरीक्षक मानसिंह पाटिल को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी पिस्तौल और कारतूस के साथ बोरिवली पश्चिम, पोस्ट ऑफिस के पास आने वाला है। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर यूनिट- 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया! मौके पर शिनाख़्त शख्स को ताबे में लेकर पूछताछ की तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल (कट्टा) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
तीन महीनों से फरार चल रहा था
बोरिवली पुलिस थाने में क्राईम ब्रांच द्वारा इसकी रिपोर्ट करने पर पता चला, कि इसके खिलाफ पहले से ही बोरिवली पुलिस थाने में दर्ज गु.र.क्र. 113/2021 में भादवी. की धार 452,504,506(2) भाहका. धारा 3,25 मपोका. 37(1),135 के अपराध में शामिल होने की जानकारी मिली। वहीं पता यह भी चला कि कादर बाशा रहमान शेख पिछले तीन महीनों से फरार चल रहा था।
बोरिवली पुलिस को सौंप दिया
क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के अधिकारियों ने बोरिवली पुलिस थाने में दहिसर पश्चिम इंदिरानगर झोपड़पट्टी, रुम नं. 135, लक्ष्मी मंदिर के पास रहने वाले 38 वर्षीय आरोपी कादर बाशा रहमान शेख के खिलाफ वि.स्था.गु.र.क्र.29/2021 धारा 3,25 भारतीय हत्यार कानून के एवं धारा 37(1)(अ) तथा म.पो.का की धारा 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कादर के पास से बरामद पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बोरिवली पुलिस के हवाले कर आगे की कार्रवाई का जिम्मा क्राईम ब्रांच द्वारा बोरिवली पुलिस को सौंप दिया गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.