इस्माइल शेख
मुंबई- MCGM Recruitment 2021 कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी बेकाबू रफ्तार के खिलाफ अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इन दिनों मेडिकल स्टाफ की भर्तियां की जा रही है! इसी कड़ी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अपने सरकारी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर वैकेंसी (भर्ती) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है! जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 185 पदों पर भर्तियां की जाएंगी! इसमें फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती किया जाना है!
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है! ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट- www.portal.mcgm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! यहां MCGM Recruitment 2021 के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान रहे कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके से पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में कोई गड़बड़ी ना हो! अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा! आप को बता दें, कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मई 2021 तय की गई है!
आवेदन के लिए क्या है ज़रूरी ?
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है! इसमें लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए! वही फार्मासिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी फार्मा की डिग्री होनी जरूरी है! योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं!
उम्र की सीमा क्या होगी ?
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (MCGM) द्वारा निकाली गई बंपर वैकेंसी के इन पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए! आयु की गणना फॉर्म रिलीज होने की तारीख से तय की जाएगी! आप को अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है!
वैकेंसी की पूर्ण जानकारी और सैलेरी क्या है ?
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (MCGM) द्वारा जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 185 पदों पर भर्ती की जानी है! इसमें लेबोरेटरी टेक्नीशियन के लिए 89 पद और फार्मासिस्ट के लिए 96 पद तय किए गए हैं! सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स में से, बोरेटरी टेक्नीशियन को 18,000 रुपए साथ ही फार्मासिस्ट को भी 18,000 रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे! ऐसी जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी की गई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.