इस्माइल शेख
मुंबई- महाराष्ट्र में पिछले आठ महीनों से बंद सभी धर्मस्थलों को सोमवार से आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है! मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर, शिर्डी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई! राज्य सरकार ने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे में जाने के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है! साथ ही, भक्तों के लिए धार्मिक स्थल पर कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा!
भक्तों ने बड़े उल्लास के साथ मंदिरों के दर्शन किए
महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहारों में से एक दिपावली एवं नुतनवर्ष पर मंदिरों के खुलने से भक्तों ने बड़े उल्लास के साथ मंदिरों के दर्शन किए! सतारा के पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल के मंदिर, उस्मानाबाद स्थित देवी तुलजा भवानी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा! वहीं, मुंबई स्थित दादर, सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बंदेकर ने बताया कि मंदिर के अंदर सिर्फ एक हजार लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है! प्रति दिन इसके लिए मोबाइल एप से बुकिंग होगी!
पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूजा, अर्चना की! वहीं, शिर्डी साई बाबा मंदिर में भक्तों ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से लाइन लगा कर साई के दर्शन और पूजा की! मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में भी भक्तों ने माथा टेक कर देवी की पूजा की!
सभी नियमों का पालन करें
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विगत शनिवार को कहा था कि सभी धर्मस्थल खुलने के साथ ही लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि वह यह कतई न भूलें कि कोरोना वायरस नाम का दानव अभी भी राज्य के लोगों के लिए खतरा बना हुआ है! इसलिए इन जैसे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाते हुए पूरी सावधानी बरतें और सभी नियमों का पालन करें!
वहीं राज्य भर के मस्जिदों में फजर की नमाज़ के साथ लोगों ने नमाज़ अदा कर सुकून महसूस किया! लोगों ने इस मौके पर महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार का शुक्रिया भी अदा किया! कुछ लोगों का मानना है कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार समय के साथ लोगों का भी बराबर खयाल रख रही है! उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली पारी में ही लोगों के दिलों को जीत लिया! शायद उद्धव बाला साहेब ठाकरे की जगह कोई और होता तो राज्य के लोगों पर और भी ज्यादा मुसीबत आ सकती थी! राज्य और देश की अर्थव्यवस्था के लिए लोगों ने नमाज़ अदाकर दुआएं मांगी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.