हाई प्रोफ़ाइल बॉलीवुड के नाम सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

इस्माइल शेख
मुंबई-
हाई प्रोफ़ाइल हॉटेल में रुम बुक कर बॉलीवुड की विवादित को-स्टार द्वारा वेश्या व्यवसाय चलाए जाने का मुंबई क्राईम ब्रांच की यूनिट 12 ने खुलासा कर फ़िल्म जगत की तीन महिलाओं को दलाल के चंगुल से आज़ाद करवाया! यूनिट ने मामला गोरेगांव के वनराई पुलिस थाने में दर्ज कराया है! सौदेबाजी में 10 लाख की लेनदेन का भी मुंबई क्राईम ब्रांच ने खुलासा किया है!

यूनिट 12 को मिली गुप्त सूचना के मुताबिक, बॉलीवुड की विवादित सह अभिनेत्री, बॉलीवुड में अपने पहचान का गलत फायदा उठाकर, ग्राहकों को बॉलीवुड से संबंधित अभिनेत्रीयों को वेश्या व्यवसाय के लिए सप्लाई किए जाने का लालच दिखाकर, फाईवस्टार हॉटेल में कमरा बुक करने और हाई प्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारियां प्राप्त हुई!

Advertisements

नकली ग्राहक बनाकर अभिनेत्री से सौदे की बात

यूनिट प्रभारी महेश तावडे ने मामले में अपने सह-कर्मी को ही नकली ग्राहक बनाकर विवादित अभिनेत्री से सौदे की बात करने को कहा! जानकारी पक्की होने पर उपायुक्त (प्रकटीकरण-1) अकबर पठान, एवं सहाय्यक पुलिस आयुक्त (प्र.डी- उत्तर) संजय पाटील के मार्गदर्शन में यूनिट 12 के प्रभारी पुलिस निरिक्षक महेश तावडे ने मुंबई क्राईम ब्रांच के सहाय्यक पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे एवं मुंबई क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विरेश प्रभु से इजाज़त और मार्गदर्शन के तहत एक टीम का गठन किया!

प्रतिकारात्मक फाइल तस्वीर

जिसमे पुलिस निरिक्षक सचिन गवस, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक विक्रमसिंह कदम, प्रकाश सावंत, अतुल अव्हाड, पुलिस उपनिरीक्षक हेमंत गिते, पुलिस हवलदार शांताराम भुसारा, मुरलीधर कारंडे, पुलिस नाईक दिनेश राणे, राजेश सावंत, अमोल राणे, महिला पुलिस अमलदार अश्वीनी देवळेकर, सुनिता भेकरे, पुलिस हवलदार चालक अण्णा मोर के साथ एक टीम बनाकर देह व्यापार पर रोकथाम और देहव्यापार जैसे समाज के विरुद्ध संगीन मामले में सौदेबाजी में शुक्रवार 23 अक्टूबर को जाल बिछाकर गिरफ्तारी की गई!

10 लाख की डिमांड

मामले में बॉलीवुड की विवादित सह अभिनेत्री व्यवसाय की दलाल ने तैनात पंच के समक्ष 10 लाख 50 हज़ार रुपये की डिमांड की! मौके पर से यूनिट के अधिकारियों ने टिवी सीरियल और फिल्म जगत में काम करने वाली 3 महिलाओं को देह व्यापार के दलदल से छुटकारा दिलाया! घटना स्थल गोरेगांव पूर्व के वनराई पुलिस थाने के अंतर्गत होने से मामला वनराई पुलिस के हवाले किया गया! आगे की जांच वनराई पुलिस कर रही है!

प्रतिकारात्मक फाइल तस्वीर

नगीना से पूछताछ

आप को खबर में खास कर बता दें कि इसमें सही हकिकत के मुताबिक ये महिलाऐं खुद को बॉलीवुड जैसे शब्दों से जोड़ने वाली सी-ग्रेड के बनाए जा रहे वेब-सिरिंज की कोई को-स्टार के रूप में काम करने वालीयों में से रह चूकी है! इस तरह के गैर सामाजिक गतिविधियों से बॉलीवुड का कोई लेना देना नहीं है! फिलहाल वनराई पुलिस गिरफ्तार नगीना से उसके कारनामों के बारे में पूछताछ कर रही है! हॉ इसके तार कहां तक जुड़े है! ये पुलिस के लिए सवालिया निशान ज़रुर है!

शुभकामना..

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading