भारत में रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर के आयात पर बैन, जानिए क्यों लिया फैसला

विशेष संवाददाता
मुंबई-
भारत ने Import Policy मे बदलाव कर कुछ खास चीजों पर बैन लगा दिया है! केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (ACs) के आयात पर बैन लगा दिया है! यह फैसला स्पिलट और विडो, दोनों तरह के ACs पर लागू होगा! इसके पहले अब तक ऐसे एयर कंडीशनर की आयात की पूरी छूट थी! अब इसे पूरी तरह प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है!

कहा जा रहा है, कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है! साथ ही अब घरेलू कंपनियां भी इस तकनीक से ACs बनाने लगी हैं! इसलिए भी इसे बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं है! डीजीएफटी यानी डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने यह फैसला लिया है! इसी तरह, एक अलग अधिसूचना में, डीजीएफटी ने डिस्पेंसर पंपों के साथ कंटेनरों में अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटर्स के निर्यात को मुक्त कर दिया है! जून में कोरोना वारयस महामारी के मद्देनजर उनका निर्यात प्रतिबंधित था!

Advertisements
GR Copy Page 2

भारत ने अप्रैल-जुलाई की अवधि में 158.87 मिलियन डॉलर के AC का आयात किया है! जिसमें से चीन और थाईलैंड का हिस्सा 97% (154.85 मिलियन डॉलर) से अधिक है! इससे पहले भारत ने टायर के साथ ही कुछ टेलीविज़न और खिलौनों को लाइसेंस तथा गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के तहत प्रतिबंधित कर दिया जिसमें अधिकांस आयात चीन से होता था!

अप्रैल-जुलाई की अवधि में चीन से भारत का आयात 16.6 बिलियन डॉलर था, जबकि निर्यात 7.27 बिलियन डॉलर था! FY20 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 48.65 बिलियन डॉलर था! जानकारों का कहना है कि रेफ्रिजरेंट वाले AC काफी समय से सरकार के रडार पर थे क्योंकि इनसे क्लोरोफ्लोरोकार्बन निकलता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है!

हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश की निकम्मी सरकार के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा व समाजवादी पार्टी चारकोप का गणेश नगर कांदिवली वेस्ट में धरना प्रदर्शन (मुंबई गुरुवार की तस्वीर)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading