सुरेंद्र राजभर
मुंबई- सोशल मीडिया जहां बड़े उपयोग की चीज है! वहीं अब जनता के विचारों पर शक्तिशाली हथियार बन चुका है! सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अपने उपयोग के साथ दुरुपयोग भी कम नहीं कर रहे हैं! आजकल क्षद्म नाम, पता से तमाम पोस्ट फ़ेसबुक पर डाली और समाज में ज़हर घोली जा रही है! जिसकी लगातार जांच और मोनिटरिंग ज़रूरी है!
घटना महाराष्ट्र की है! जहां राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख और कांग्रेसी राजनेता प्रियंका गांधी के विरुद्ध अश्लील पोस्ट डाली गई! इसे सायबर कानून में अपराध माना जाता है! इसीलिए प्रायः हर जिले में सायबर क्राइम जांच पुलिस की शाखाएं खोली गई हैं!
सायबर क्राइम की सूचना मिलते ही मुंबई, ठाणे की सायबर अपराध अन्वेषक शाखा ने जांच के लिए फ़ेसबुक यूजर अप्पा केसर जवालगेकर के बिरुद्ध गु.र. क्रमांक 40/2020 दिनांक 09 अक्टूबर 2020 को धारा 500, 505(2) भादवी. के साथ ही 67 सूचना व तंत्रज्ञान क़ानून (सुधारित) 2008 अन्वय दर्ज़ कर सायबर पोलिस ठाणे ने खोज शुरू कर दी!
सायबर अपराध अन्वेषण शाखा 6 ने तंत्रज्ञान का अपारंपरिक उपयोग करते हुए अप्पा केसर जवालगेकर नामक 26 वर्षीय पुरुष पता- केसर जवकला उस्मानाबाद जिला, हाल ठिकान चिखली, पुणे से दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को गिरफ़्तार कर लिया! पुलिस ने अपराधी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दो दिनों का रिमांड ले लिया! पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी उस्मानाबाद की कम्पनी के किसी कार्य से पुणे आया था! आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया!
सायबर सेल की टीम को प्रेस के माध्यम से बधाई!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.