MHB में मामला दर्ज, कक्ष 12 को मिली सफलता!
इस्माइल शेख
मुंबई- हिंदुस्तानियों की एक आदत है सस्ते की लालच में रुपये गंवाने की! जी, हां, ऐसा ही वाकया कुछ समय पहले जालसाज़ द्वारा ठगे गए लोगों से पुलिस संपर्क में पता चला है!
बैंकों से लोन लेकर लोग फ़्लैट ख़रीदते हैं!
लोन न चुका पाने यानी डिफॉल्टर होने पर बैंक उन फ्लैटों को सीज़ कर लेता है! जिसे बाद में बैंक, ऑक्शन के जरिये बेचकर अपना पैसा वसूलता है! सामान्य सी बात सबको पता है, लेकिन सस्ते में फ़्लैट मिलने की लालच में लोग ठगे गए!
पुलिस ने बताया कि कुछ सालों से एक गिरोह बैंकों के नक़ली मुहर, सही के कागजपत्र तैयार कर लोगों को भरोसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठ लिया करते थे! जिसकी सूचना मिलने पर MHB पुलिस ठाणे में 01/05/2020 को गु.र. क्रमांक 230/2020 में भादवी. की धाराओं 406, 420, 34 के अंतर्गत गुनाह नोद कर कक्ष 12 को सुपुर्द कर दिया गया था! इसके बाद कक्ष 12 के पुलिस कर्मियों ने अंधेरी, गोरेगांव, मालाड, कांदिवली, बोरीबली, दहिसर, मीरा रोड, वसई और विरार के18 से 20 लोगों से पूछताछ की! पुलिस के अनुसार जाली मुहर, बैंक के जाली कागज़ात दिखाकर ज़ब्त किये फ़्लैट सस्ते मूल्य पर दिलाने का झांसा दिया जाता था! काफी समय बीतने पर मुख्य आरोपी ने पैसे वापस करने का आश्वासन देता रहा और एक दिन चुपके से सह-परिवार नासिक अपने गाँव भाग गया! मामले में किसी ठगी के शिकार ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया!
पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो, बोरिवली पश्चिम लिंक रोड़ स्थित MHB ठाणे में FIR दर्ज़कर भादवी. की अनेक धाराएं लगा दी! कक्ष क्रमांक 12 को जांच और क़ानूनी कार्रवाई का ज़िम्मा सौंपा गया! कक्ष 12 ने तत्परता से जांच शुरू की और अंधेरी से लेकर विरार तक क़रीब18 से 20 लोगों से पूछताछ की तो मामला स्पष्ट हुआ! मुख्य आरोपी का मोबाइल नंबर मिलने पर नासिक जाकर इंदिरा नगर से 30 वर्षीय मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है! आगे की जांच जारी है! आशा है मुख्य आरोपी के ज़रिए कुछ और सहयोगियों के नाम आने पर पुलिस उन्हें भी कानून के हवाले कर देगी! कक्ष क्रमांक 12 के जांबाज़ पुलिस कर्मियों को मामले में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.