नितिन तोरस्कर
मुंबई– कांदिवली पूर्व, समता नगर पुलिस में दर्ज, नेवी के पूर्व अधिकारी पर शिवसैनिकों द्वारा हमले को लेकर, शिवसेना पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संजय राउत ने एक बयान जारी कर कहा, कि “ऐसा किसी के साथ हो सकता है!” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मानती है, “किसी निर्दोष पर हमला नहीं होना चाहिए!” उन्होंने यह भी कहा, कि “कानून तो किसी दोषी पर भी हमले की इजाजत नहीं देता!” साथ ही, केंद्र के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से घायल अधिकारी को फोन किए जाने पर उन्होंने यह भी कहा, कि “वह दूसरे राज्यों में पूर्व सैनिकों पर हमला होने पर फोन नहीं करते हैं!”
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून शेयर करने की वजह से पूर्व नेवी अधिकारी पर शिवसैनिकों की ओर से किए गए हमले को लेकर संजय राउत ने कहा, ”महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है! इस तरह की घटना किसी के साथ हो सकती है!” केंद्र की दखलअंदाज़ी पर उन्होंने सवाल करते हुए कहा, कि “क्या आप जानते हैं, यूपी में कितने पूर्व सैनिकों पर हमला होता है? लेकिन रक्षा मंत्री उन्हें फोन नहीं करते!” कानून व्यवस्था पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि “हमारी सरकार मानती है कि किसी निर्दोष व्यक्ति पर हमला नहीं होना चाहिए!”
शिवसेना सांसद एवं पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, कि ”महाराष्ट्र में हमेशा कानून का सम्मान किया जाता रहा है! जिसके तहत कार्रवाई में आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था! यह देखे बिना कि वे किसी पार्टी से जुड़े हुए हैं, या नहीं!” आप को बता दें कि, मामले में समता नगर पुलिस ने आरोपियों को कुछ ही घंटों के बाद जमानत दे दी थी! कांदिवली पूर्व की समता नगर पुलिस ने शिवसेना नेता कमलेश कदम सहित छह नेताओं को पूर्व नेवी अधिकारी पर हमले के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया था!
विस्तृत जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक कार्टून सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉरवर्ड करने की वजह से शिवसेना नेताओं ने मुंबई के कांदिवली पूर्व में रिटायर्ड नेवी अधिकारी मदन शर्मा पर हमला कर दिया था, जिसमें उनके घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है! जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की आंख में गंभीर चोट लगी है! शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे बात की और उनसे हालात का जायज़ा लिया! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि “पूर्व अधिकारियों पर इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!”
पुलिस ने हमले के आरोप में शिवसेना नेता कमलेश कदम सहित छह आरोपियों को हिरासत में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया! शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नेवी के रिटायर्ड 65 वर्षीय अफसर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया वॉट्सऐप ग्रुप पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक कार्टून फॉरवर्ड किया था! मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में कमलेश कदम और उनके 8 से 10 साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई! ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ता अधिकारी को पीटते दिख रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.