नईम दळवी
रायगड- जिले में “लॉकडाउन” के बीच म्हसळा तालुका के लोगों में बढ़ती कोरोना बाधितों की संख्या डरा का माहौल पैदा कर दिया है! धीरे-धीरे यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है! अब यहां के लोगों के लिए भी कोरोना की बिमारी चिंता का विषय बन गई है! 19 जुलाई, तालुका के तहसीलदार शरद गोसावी से मिली जानकारी के मुताबिक, म्हसळा से पिछले 24 घंटों में म्हसळा से 9 और पाभरे कोलीवाडा से 1 ऐसे कुल 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है!
ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा मनपा और तहसील अधिकारियों पर हो कार्रवाई!!
तालुका के कोरोना बाधितों की संख्या अब और अधिक बढ़ते हुए 121 हो गई है! इसमें 19 जुलाई की रिपोर्ट में म्हसळा तालुका के रमेश जैन बिल्डिंग से 3 मरीज 42 वर्षीय एवं 16 वर्षीय स्त्री और 21 वर्षीय पुरुष, जंजिरकर बिल्डिंग से 3 मरीज़ 23 तथा 22 वर्षीय पुरुष एवं 35 वर्षीय स्त्री, पोतदार बिल्डिंग से 40 वर्षीय स्त्री, एव्हरशाईन बिल्डिंग से 19 वर्षीय पुरुष, पाभरे कोळीवाडा से 57 वर्षीय महिला तथा अन्य 51वर्षीय स्त्री कोरोना बाधीत होने की जानकारी प्राप्त हुई है!
अब तक म्हसळा तालुका के मरीज़ों में से 55 मरीज़ स्वस्थ हो कर घर चले गए हैं! वहीं 59 लोगों का इलाज चल रहा है तो, 7 लोगों की मौत हो चुकी है! पिछले दो दिनों से म्हसळा की कोरोना रिपोर्ट जीरो थी! अचानक तालुका में एक साथ नए 10 मरीज़ मिलने से लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है!
कोविड-19 के बीच महाराष्ट्र में ईद उल-अज़हा पर सरकारी फरमान!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.