विशेष संवाददाता
मुंबई– बॉलीवुड के मशहूर एवं दिग्गज अभिनेता जगदीप, जिन्हें ‘सूरमा भोपाली’ के नाम से जाना जाता था, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है! जगदीप ने 81 की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली!
जगदीप हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता थे! उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया! जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था! लेकिन हिंदी फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम जगदीप रख लिया था! जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है! जिसे हिंदी फिल्मी जगत कभी भूला नही सकती! जगदीप को सबसे ज्यादा शोहरत तब मिली जब उन्होंने फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाया! इसमें लोगों को उनका एक अलग ही अंदाज हास्य के रुप में देखने को मिला जो काफी अरसे तक लोगों के बीच उनके किरदार को पसंद किया गया!
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया! अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी! कुछ फिल्मों में उन्होंने लीड रोल भी निभाया है! शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से उनका कॉमेडियन बनने का सफर शुरू हुआ! फिल्म अंदाज अपना अपना में उन्होंने सलमान खान के पिता का रोल भी निभाया है!
जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं! उनके पोते मीजान ने फिल्म मलाल से पिछले साल हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत की है! वहीं पिछले साल जगदीप को मुंबई में हुए आइफा समारोह में भारतीय सिनेमा में अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया था!
जगदीप से पहले बॉलीवुड के कई और दिग्गज सितारे, डायरेक्टर्स और म्यूजिक डायरेक्टर इस साल दुनिया को अलविदा कह गए हैं! इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान के अलावा हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है! इसके बाद अब जगदीप जैसे दिग्गज अभिनेता का दुनिया को अलविदा कर देना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी दुःखद घटना है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.