- 10 हजार पुलिस सिपाही की नई भर्ती…
- एसआरपीएफ में महिला बटालियन की स्थापना..
नितिन तोरस्कर
मुंबई– सोमवार 7 जुलाई Maharashtra राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुलिस विभाग पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि “राज्य में 10 हजार नए पुलिस सिपाही की भर्ती का निर्णय लिया गया है! साथ ही नागपुर के काटोल के लिए राज्य सुरक्षा बल (SRPF) में महिला बटालियन की स्थापना की जाएगी!” उन्होंने कहा, कि ‘राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने, तथा पुलिस दल पर से काम के बोझ को हल्का करने के लिए यह निर्णय लिया गया है! साथ ही इससे शहरी और ग्रामीण भागों के नवजवानों को रोजगार और पुलिस दल में शामिल होकर काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा!’
इसी के साथ ही राज्य में, त्योहार या और कारणों से भीड़ पर काबू पाने के लिए जरुरी महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देते हुए, महिला बटालियन स्थापित किए जाने पर निर्णय लिया गया है! राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि “नागपुर के काटोल में राज्य सुरक्षा दल (SRPF) के तहत महिला बटालियन की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है! जिसमें 1384 पदों का निर्माण किया जाने वाला है! प्रत्येक चरण में 461 पदों के तहत 3 चरणों में विभाजित प्रतिभाशालियों का चयन होने वाला है!” उन्होंने कहा, कि ‘इससे राज्य के ग्रामीण युवतियों को पुलिस दल में शामिल होकर सेवा करने का मौका मिलेगा!’
Mumbai: भारी बारिश में स्कूल की छत उडने से काफी लोगों के छत टूटे कई घायल (कांदिवली की घटना)
राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई इस खास बैठक में गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ गृह विभागा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक, गृह विभाग के विशेष प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता, महसुल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितीन करीर, पुलिस महासंचालक सुबोध जयस्वाल, इंफोर्मेशन एन्ड टेक्नोलोजी विभाग के प्रधान सचिव एस. श्रीनिवास, राज्य सुरक्षा दल (SRPF) अपर पुलिस महासंचालक अर्चना त्यागी आदी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे!
Social Media के जरिए पहचान बनाकर नाबालिग लड़की को किडनैप कल दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार
बैठक में गृह विभाग की ओर से पुलिस सिपाही के पद पर 8 हजार जगह भरने का प्रस्ताव पेश किया गया था! लेकिन उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इसे और अधिक 2 हजार भर्ती बढ़ाते हुए कुल 10 हजार कर दिया! साथ ही निर्देश दिया की अगले साल भर के भीतर भर्ती प्रकृया पूरी हो जानी चाहिए! साथ ही “कोरोना” की संकटकालीन परिस्थिति में भर्ती प्रक्रिया पर रूकावट पैदा नही हो ऐसी तैयारी के साथ जल्द ही मंत्रिमंडल के सामने प्रस्ताव पेश करने को कहा है! मंत्रिमंडल के मंजूरी के बाद भर्तीप्रक्रिया की कार्यवाही तेज कर दी जाएगी ऐसा विश्वास उन्होंने जताया है!
राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, कि ‘राज्य भर में त्योहार, उत्सव, सामाजिक एवं राजनैतिक मोचों पर महिलाओं की संख्या को ध्यान में रखकर कानून व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने के लिए महिला बटालियन की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है!’ उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘राज्य की उप राजधानी नागपुर की भौगोलिक स्थिति जैसे रेलवे, एअरपोर्ट, संचार साधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखकर एसआरपीएफ की इस केंद्र के लिए नागपुर जिले की सिफारिश पेश की गई थी!’
आगे और अधिक जानकारी देते हुए, राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, कि ‘नागपुर की सिफारिश पर गौर करने के बाद काटोल गांव के हद में सरकारी जमीन उपलब्ध हो पाने से वहां बटालियन की स्थापना होने जा रही है! उन्होंने यह भी कहा, कि ‘आज के इस महाविकास अघाडी सरकार के निर्णय से राज्य के युवक, युवतियों को पुलिस विभाग में शामिल होने का मौका मिलेगा!’ उसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, कि ‘नई भर्ती से पुलिस विभाग पर का बोझ हल्का होगा! इससे कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत होने में मदद भी मिलेगी!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.