“लॉकडाउन” के दरम्यान घरों और दुकानों को साफ करने वाले चोर गिरफ्तार, लगभग 6 लाख 69 हजार का माल हस्तगत

नईम शेख/ इस्माइल शेख (क्राईम डेस्क)
महाराष्ट्र-
ठाणे जिले के मुंब्रा पुलिस ने अलग-अलग मांमलों में चोरों की गिरफ्तारी कर 13.5 तोला सोना, 13 मोबाइल फोन और कैश तथा घरों में इस्तेमाल होने वाली बाकी चीजों के साथ कुल 6 लाख 69 हजार 570 रुपए का माल हस्तगत किया है! ये लोग “लॉकडाउन” की आड में बंद पड़े घरों और दुकानों को निशाना बनाया करते थे!

Mumbai: भारी बरसात के कारण कांदिवली के एक स्कूल की छत उडने से काफी लोगों के छत टूटे कई घायल

Advertisements

मुंब्रा पुलिस थाने में दर्ज गु.र.क्र. 561/2020 में 26 जून को फरियादी 30 वर्षीय नसरीन मोहम्मद शकिल ने बताया की, वह 15 से 28 जून के बीच अपना रुम क्रमांक 101, अफरोज मंजील, पहला महला तलावपाड़ी रोड़, मुंब्रा को बंद कर भिवंड़ी अपने रिश्तेदर के यहां गई हुइ थी! वापस आकर देखा तो उसके कमरे का मुख्य दरवाजा तोड़कर अज्ञान चोर ने घर में रखे 7 लाख 15 हजार के सोने और चांदी के जेवर, एलईडी टीवी, कुकर, कंबल, इस्त्री और भी गृहवस्तु चोरी कर लिए थे! पुलिस ने पंचनामा कर भादवी. की धारा 454, 457, 380 के तहत अज्ञान आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी!

Social Media के जरिए पहचान बनाकर नाबालिग लड़की को किडनेप कर दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार

इसमें मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश बोरसे और क्राईम डिटेक्शन की टीम को मुखबिरों के सहारे कुछ जानकारियां प्राप्त होने लगी! जिसमें 25 वर्षीय आरोपी सरफराज हुसैन सलीम खान को लाकर पूछताछ किया गया तो, अहमद मेंशन कौसा गांव का रहने वाला आरोपी सरफराज अपना गुनाह कबूल करते हुए 4 लाख 54 हजार 500 रुपए के सोने और चांदी के गहने, बाकी गृहवस्तु पुलिस के हस्तगत करवाए! 4 जुलाई को इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है!

Mumbai corona: उत्तर मुंबई के बोरिवली में एक और “कोविड केयर सेंटर” का सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों उद्घाटन Live news click And watch video

गु.र.क्र. 610/2020 में 21 वर्षीय फरियादी विजय रामदेव मंडल रुम क्रमांक 301 आशियाना अपार्टमेंट, दक्तपाड़ा मुंब्रा का रहने वाला स्टूडेंट ने भादवी. की धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज करवाया था! जिसमें रुम नंबर 1 नियाज अपार्टमेंट, शिवाजी नगर, अमृत नगर मुंब्रा का रहने वाला 25 वर्षीय आरोपी अरबाज फिरोज येलुकर को सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश बोरसे ने डिटेंड कर पूछताछ में 5 हजार 70 रुपये का टेक्नों कंपनी का मोबाइल फोन, पर्स, और 20 रुपये कैश हस्तगत करवाए 5 जुलाई को इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया!

Covid-19 पर नकली E-paas बनाने वाले गिरोह का मुंबई क्राईम ब्रांच ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार live news click And watch video

इसी तरह वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में दिवा क्राईम इंवेस्टिगेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक एच.एच. क्षिरसागर ने गु.र.क्र. 493/2020 में भादवी. की धारा 454, 457, 380 के तहत 20 वर्षीय आरोपी सुनिल पवलेस कलम से दुकान का ताला तोडकर चोरी किए गए 7 ब्रांड न्यू मोबाइल फोन में से 6 नए बाकी और 6 मोबाइल फोन हस्तगत किए है! हस्तगत किए हुए कुल 12 मोबाइल फोन के बाजार मुल्यांकन 2 लाख 10 रुपये आंकी जा रही है! इसकी गिरफ्तारी में काफी टेक्नोलॉजी और मुखबिरों का सहारा लेना पडा था!

Mumbai Crime: मुंबई क्राईम ब्रांच ने 3 लाख 30 हजार का गांजा किया जप्त 2 गिरफ्तार

कुल मामलों में लगभग 6 लाख 69 हजार 570 रुपये के सोने, चांदी के जेवर 13 मोबाइल फोन और घर में इस्तेमाल की चीजें चोरों के पास से पुलिस ने हस्तगत कर कोर्ट और मीडिया के सामने पेश किए हैं! आम नागरिकों को इससे अवगत कराया जा रहा है की, यथा परिस्थिति में “लॉकडाउन” के कारण बेरोजगारी काफी बढ़ गई है, लोगों के चेहरे पर मास्क भी लगे होने और आवाजाही कम होने के कारण किसी भी घटना को तुरंत प्रभाव में मुश्किल हो सकता है! इसलिए अपने किमती चीजों की हिफाजत रखें जीतना बो सकें घरों से कम ही निकले!

महाराष्ट्र के सातारा जिले को मिलने जा रहा है सरकारी मैडिकल कॉलेज, उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आवंटित किया जमीन


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading