नूर मोहम्मद शेख
मुंबई– कोरोना की महामारी से जारी “लॉकडाउन” के बीच शहर में बरसात ने भी लोगों पर कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है! रविवार को कांदिवली पश्चिम एकतानगर के एक स्कूल की छत उडने से काफी लोगों का नुकसान और काफी लोगों को चोटें आई है!
Social Media के जरिए पहचान बनाकर नाबालिग बच्ची का किडनेप और दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार
पिछले 4 दिनों से यहां तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो रही है! इसी बीच रविवार को कांदिवली पश्चिम, गणेश नगर के पास एकतानगर स्थित ट्रिनिटी हाई स्कूल की छत उडने से आस-पास के छत छतिग्रस्त हो गए! गनिमत रही की, महामारी के चलते स्कूल को बंद रखा गया है!
जिससे बड़ी घटना होने से टल गया! इस स्कूल का अवैध बांधकाम और उंचाई घटना का कारण बना ऐसा प्रत्यक्ष देखा जा रहा है! इलाके में घर से बाहर रहे लोगों पर छत गिरने से घायल भी हुए हैं! मनपा और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली!
महाराष्ट्र के सातारा जिले को मिलने वाला है सरकारी मैडिकल कॉलेज, उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आवंटित किया जमीन
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.