नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में मंगलवार को एक ही दिन में 4878 “कोरोना” के नए मरीज पाए गए हैं! इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हजार 761 हो गई है! मंगलवार राज्य में 95 ‘कोरोना’ के मरीजों की मौत हुई है! इससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हजार 855 हो गई है! राज्य में कोरोना से अब तक 90 हजार 911 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो चुके हैं! जिसपर राज्य सरकार प्लॉजमा थ्योरी का इस्तेमाल करने जा रही हैं!
Mumbai police: ड्यूटी छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, कि ‘राज्य में मंगलवार को 95 लोगों की मौत हुई है! इसमें मुंबई के 36, ठाणे से 57, नासिक में 8, पुणे 11, औरंगाबाद 13, कोल्हापुर 2, लातूर 1, आकोला 3 ‘कोरोना’ मरीजों की मौत हुई है!’ इसके साथ ही अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुंबई में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 77,658 हो गई है! वहीं अब तक 4 हजार 556 लोगों की मुंबई में मौत हो चुकी है! अच्छी खबर है, की, राज्य में मंगलवार को 1951 लोग ‘कोरोना’ की बिमारी से पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं! इन सभी को उनके घर वापस भेज दिया गया है! राज्य में अब तक 90 हजार 911 लोग ‘कोरोना’ वायरस से लड़कर पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं!’ उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘ठाणे 1 लाख 25 हजार 400, नासिक 9 हजार 341, पुणे 26 हजार 54, कोल्हापुर 2 हजार 36, औरंगाबाद 6 हजार 249, लातूर 1 हजार 8, आकोला 2 हजार 734, नागपुर 1 हजार 850 और राज्य के अन्य 89 मरीजों का इलाज जारी है!
मंगलवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18 हजार 522 की बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं 418 लोगों की देश में मौत हो गई है! देश में अब तक ‘कोरोना’ पीड़ितों की कुल संख्या 5 लाख 66 हजार 840 हो गई है और 16 हजार 893 मरीजों की मौत हुई है! देश में फिलहाल 2 लाख 15 हजार 125 एक्टिव केस हैं और 3 लाख 34 हजार 822 लोग ठीक भी हो चुके हैं! आप को बता दें की, पूरी दुनिया में ‘कोरोना’ वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख के ऊपर जा चुका है! साथ ही 5 लाख तेरह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है! इससे सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का कठोरता के साथ पालन करें! घर से बाहर निकने जैसे कामों को जितना हो सकें टालें और घरों पर भी सफाई का पूरा ध्यान दें!
“लॉकडाउन” की आड़ में अंधाधुंध अवैध निर्माण, महाराष्ट्र CM लें संज्ञान, करें दंड़ात्मक कार्यवाही!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.