नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र में अगले 31 जुलाई तक “लॉकडाउन” कायम रखने का फैसला किया गया है! साथ ही 1 जुलाई से ‘मिशन बिगिन अगेन’ का फेज़ 2 शुरुआत होने वाली है! फेज़ 2 की इस चरण में अनेक बंद पड़े कामकाज को चरणबद्ध तरीके से खोलने या छूट दिए जाने वाला है! सोमवार 29 जून को सरकार ने इसकी घोषणा की!
“लॉकडाउन” की आड में अंधाधुंध अवैध निर्माण, महाराष्ट्र CM लें संज्ञान! करें दंडात्मक कार्यवाही!!
कोरोना वायरस के संसर्ग को रोकने के लिए राज्य में पिछले तीन महीनों से “लॉकडाउन” घोषित किया गया है! 1 जून से केंद्र सरकार की नई नियमावली के अनुसार राज्य में ‘मिशन बिगिन अगेन’ की शुरुआत की गई थी! जिसमें “कंटेन्मेंट ज़ोन” के अलावा अन्य भागों में काफी हद तक “लॉकडाउन” पर ढ़ील दी गई है! मुंबई महानगर प्रदेश के सभी भागों में लोगों को आने-जाने की छूट मिल गई है! ये छूट आगे भी जारी रहेंगे! राज्य में एसटी की बस सेवाएं मर्यादित तौर पर शुरु किया जा चुका है! इसे भी जारी रखने का फैसला किया गया है!
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, “यशराज फिल्म्स” से पुलिस कर रही है पूछताछ…
जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को मिला अधिकार:- कोरोना के वायरस को फैलने से रोकने के लिए संबंधित जिलाधिकारी एवं बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त को राज्य सरकार की ओर से खास अधिकार दिए गए हैं! जिसके तहत जरुरत के मुताबिक कदम उठाते हुए उन्हें फैसला लेने का अधिकार मिला है! राज्य सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ‘कोरोना संसर्ग को रोकने के लिए अनावश्यक चीजों की अनुमति पर रोक लगाई जा सकती है! लोगों के हालचाल पर आवश्यक प्रतिबंध लगाने के लिए जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को अनुमति दे दी गई है!’
मुंबई में “लॉकडाउन” का पहरा हुआ सख्त, पुलिस कर रही है वाहनों को जप्त live news click And watch video
जिले के सीमा रहेंगे बंद:- महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य में 31 जुलाई के बाद से ‘मिशन बिगिन अगेन’ का फेज़ 2 की घोषणा की गई है! जिसमें पहले से जारी कुछ नियमों का पालन नागरिकों के लिए अनिवार्य रहेंगे! राज्य में “लॉकडाउन” के दरम्यान जिले की सीमाओं को भी बंद किया गया है! एक जिले से दूसरे जिले में लोगों का आना-जाना मना है! ये आगे भी रहने वाले हैं! यानी पासस के बीना कोई भी एक जिले से दूसरे जिले में आ-जा नहीं सकते!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.