सुरेंद्र राजभर
मुंबई- राज्य में सरकार किसी भी दल की क्यों ना हो मुंबई मनपा के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता ! नए झोपड़े बनाने के खिलाफ राज्य सरकार ने अनेक नियम आदेश बनाएं जिसके अनुसार नए झोपड़पट्टी निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए! लेकिन मनपा के वरिष्ठ अधिकारी भारी लेनदेन करके अवैध रूप से निर्माण कार्य कराने में जुटे रहते हैं! उनका यह कार्य सरकार की नाक के नीचे शर्मसार करने वाले हैं!
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, “यशराज फिल्म्स” से पुलिस कर रही है पूछताछ
मुंबई मनपा में कई वर्षों से शिवसेना काबिज है! मनपा ने भी तमाम आदेश निर्देश निर्गत कर अवैध झोपड़ी निर्माण पर रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन मनपा में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने, भ्रष्टाचार करने की होड़ के साथ अवैध निर्माण कराने की सुपारी लेते रहते हैं!
मुंबई में ‘लॉकडाउन’ का पहरा हुआ सख्त, पुलिस कर रही है वाहनों को जप्त live news click And watch video
ताजा मामले कांदिवली के आर/दक्षिण विभाग से हैं! जिसमें तीन स्थानों पर 4 अवैध निर्माण वार्ड ऑफिसर, अभियंता और मुकादम के संरक्षण में लाखों रुपए लेकर अवैध निर्माण कराने में लगे हैं!
1) एकता नगर, कांदिवली (पश्चिम) में रोशनी होटल के बगल में टावर के नीचे दो मंजिला बना था! लॉकडाउन में मौका पाकर तीसरा मंजिला बनवाया गया! बीएमसी मुकादम कदम राउंड पर आए थे! उन्होंने मौका देख कर कार्यवाही करने की बात कही मगर वास्तविकता यह है कि फाइनल लेनदेन के पूर्व निश्चिंत होना चाहते होंगे कि अब पूरा पैसे लेने का समय आ गया है!
2) कांदिवली (पश्चिम) 90 फीट रोड, मुस्तफा कंपाउंड, रहमानिया मदरसा के आगे दूधवाला के बाजू में दो कमर्शियल गले का अवैध निर्माण किया जा रहा है!
3) बंदर पाखड़ी रोड स्थित लॉक डॉन की आड़ में चीनू का सर्विस सेंटर का अवैध निर्माण किया जा रहा है!
आखिर कब तक मनपा अधिकारी भ्रष्टाचार में गोते लगाते हुए अवैध निर्माण को संरक्षण देते रहेंगे! माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अग्नि परीक्षा होगी कि वे संज्ञान में लेकर राज धर्म निभाते हुए भ्रष्ट अधिकारी वार्ड ऑफिसर, अभियंता और मुकदम के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करेंगे या समझा जाएगा कि भ्रष्टाचार के छींटे उन्हें भी भिगो रही है!
इसे भी पढ़ें:- महानगर के नुकसान
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.