शरद पवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के NCP कार्यकर्ता, मुंबई में भी हुआ विरोध प्रदर्शन

इस्माइल शेख
मुंबई-
पडलकर के विवादित बयान के बाद NCP कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हो गए हैं! बुधवार को पडलकर का बयान सामने आते ही, महाराष्ट्र के बीड और मध्य महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की युवा शाखा के सदस्यों ने पडलकर के खिलाफ प्रदर्शन किया! गुरुवार को मुंबई के बोरिवली में भी NCP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया!

रिश्वतखोरी के आरोप में महाराष्ट्र का स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरफ्तार

Advertisements

आप को बता दें की, भाजपा की ओर से महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य गोपीचंद पडलकर ने बुधवार को NCP प्रमुख शरदपवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, कि “शरदपवार ‘कोरोना’ हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र को संक्रमित किया है!” वह धांगर समुदाय के लंबित मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन पर बात कर रहे थे!

मुंबई राष्टवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगी लाइट बिल के खिलाफ जेल भरो आदोलन, शिकायत के लिए लिंक पर क्लीक करें और ई-मेल करें

महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष भारतीय जनता पार्टी के ऐसे बेतूके भाषणबाजी पर NCP के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा की निंदा की और कहा, कि ‘रोज विपक्षी दल के नेता कुछ न कुछ ऐसा बयान देते रहते हैं जिसपर बेहतर है की गंभीरता से नहीं लिया जाए!’ लेकिन कार्यकर्ता इतने आक्रोशित हो गए हैं कि इन्हें अब चुप कराना मुश्किल नज़र आ रहा है!

Live news On Indian fasttrack (Electronic Media)

अज्ञांत खूनी को आखिरकार ठाणे क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, साथ ही मामले पर किया खुलासा… क्लीक करें…

बोरिवली पश्चिम के गोराई बस डेपो के पास प्रदर्शन कर रहे NCP के उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रपाल सिंह भाजपा के गोपीचंद पडलकर को हैसियत के बाहर बोलने का आरोप लगाया है! उन्होंने शरादपवार को हिमालय पर्वत से तुलना करते हुए कहा, कि “जो हिमालय से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा!”

महाराष्ट्र सरकार को राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता को क्यूं बदलना पड़ा? और कौन हैं संजय कुमार जानने के लिए क्लीक करें..

प्रदर्शन के दौरान NCP के सैंकड़ों कार्यकर्ता पडलकर की फोटो पर क्रोस का निशान बनाते हुए विरोध जता रहे थे! मौके पर NCP के जिला निरीक्षक दिनाकर तावडे, जिला सचिव प्रभु मेथिव, बोरिवली तालुका अध्यक्ष मनोहर भातूसे, ताजूद्दिन भाई इनामदार, शमीम चौहान, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका ताई, दिपाली बेन दलाल एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे! खासकर इन कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के तहत सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आए!

डॉक्टर की अचानक मौत पर परिजनों का हंगामा, उच्च अधिकारियों पर लगा आरोप, धरने पर बैठे लोग live news click And watch video

इससे पहले बुधवार को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पडलकर को समझाने की कोशिश की! उन्होंने कहा, ‘अगर कोई अपना विरोध दर्ज कराना चाहता है तो, उसके लिए उचित शब्दों का चयन और उपयोग करना चाहिए!’ फडणवीस ने कहा, पडलकर ने स्वीकार किया है की, उन्होंने भावना में बहकर ऐसी टिप्पणी कर दी! उन्होंने यह भी बताया, कि ‘पडलकर ने कहा है, वह इसपर स्पष्टीकरण देंगे!’ लेकिन अभी तक पडकलकर के बयान का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है!

Maharashtra: भाजपा के पडलकर ने किया शरदपवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP ने किया पलटवार


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading