सुरेंद्र राजभर
मुंबई- रोजाना लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से निपटने के लिए मुंबई महानगर पालिका के नगरसेवकों के माध्यम से आर्सेनिक अल्बम-30 नामक रोगप्रतिकार दवाई का मुफ्त वितरण किया जा रहा है! लेकिन कांदिवली पूर्व के वार्ड क्रमांक 26 और 27 के नागरिक दवाईयों की प्रतिक्षा करते देखे जा रहे हैं! इन दोनों ही वार्डों के झोपड़पट्टी के वासियों को अब तक रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाने वाली आर्सेनिक अल्बम की दवाई नही मिल पाने से स्थानिक नगरसेवकों के विरोध में क्रोध व्यक्त किया जा रहा है!
कांदिवली पूर्व, बृहन्मुंबई महानगर पालिका आर/दक्षिण विभाग के वार्ड क्रमांक 26 में दामूनगर, भीमनगर, लक्ष्मीनगर और सिंग इस्टेट में प्रतिबंधीत क्षेत्र के नागरिकों को उनके नगरसेवक के पास से रोगप्रतिकार शक्ती की दी जाने वाली मुफ्त दवाई नही दिये जाने की जानकारी कुछ स्थानिकों ने दी है! साथ ही पास का वार्ड क्रमांक 27 के संभाजीनगर, जानूपाडा और नरसीपाडा इन इलाकों में भी स्थानिक नगरसेविका के पास से आर्सेनिक अल्बम-30 की दवाईयां नही दी गई है! उलट इस विभाग की नगरसेविका ने लोखंडवाला की इमारतों में रहने वाले पैसे वाले धनी इलाके में लोगों को मुफ्त दवाईयों का वितरण कर झोपड़पट्टी वासियों के साथ धोखा किया है ऐसा आरोप संभाजीनगर के रहिवासीयों मे लगाया है!
केंद्र सरकार की राजनीति का शिकार हो रहे हैं प्रवासी मजदूर- गृहमंत्री अनिल देशमुख का लाईव प्रसारण
वार्ड क्रमांक 26 और 27 के नागरीकों ने मांग करते हुए कहा कि हमारे नगरसेवकों को जो करना था कर दिया मगर अब तो झोपड़पट्टी के जरूरत मंद लोगों पर इन्हें ध्यान देते हुए दवाइयां पहुंचानी चाहिए! इस संकटकालीन परिस्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए आर्सेनिक अल्बम-30 की दवाई जल्दी ही यहां के लोगों को बांटना चाहिए!
महाराष्ट्र पर केंद्र की रणनीति, संकटकालीन समय में राजनीति गरमी गई..
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुंबई के प्रत्येक नगरसेवक को बृहन्मुंबई महानगर पालिका के तरफ से 10 लाख रुपये का निधी मंजूर किया गया है! लेकिन स्थानिक नगर सेवकों की ओर से सार्वजनिक शौचालय, भीड़ के इलाकों में सस्ता सेनिटायजर का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है! इस संकटकालीन परिस्थिति में हमारे लोकप्रतिनिधी अपने मतदाताओं के प्रति कितने गंभीर हैं! ऐसे मामलों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.