इस्माइल शेख
मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण भयानक रुप लेता जा रहा है! रविवार को राज्य में 2337 नए मामले सामने आए हैं, जो 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखा गया है! पहली बार देश के किसी राज्य में एक दिन में 2 हजार 300 से अधिक मामले सामने आए हैं! यहां लोगों को जानना होगा की प्रशासन किस कदर लोगों की जान बचाने के लिए परेशान हो रही है!
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,053 हो गई है! राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज यहां 63 लोगों की मौत हो गई! अब तक यहां कोरोना की वजह से कुल 1198 लोगों की जान जा चुकी है! राज्य में 24,161 मरीजों का उपचार हो रहा है! जबकि 7, 688 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं!
मुंबई के गोरेगांव से गांव गये मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घूसने से रोका
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को 20 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है! इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 356 हो गई है! जानकारी के मुताबिक, इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मृत लाए गए व्यक्ति के नमूनों की जांच में उसमे कोरोना का संक्रमण पाया गया है! नागपुर में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या अब छह हो गई है जबकि 198 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है!
Maharashtra पुलिस अधीक्षक की स्ट्रिंग ऑपरेशन, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, हो रही थी पैसों की वसूली
केवल मुंबई में रविवार को 1571 मरीज मिले हैं, साथ ही 38 लोगों की मौत हो गई है! देश की आर्थिक राजधानी में अब तक 19, 967 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं! इनमें से 512 लोग ठीक भी हुए हैं, साथ ही 734 लोगों की मौत हो चुकी है।
3 साल पहले बेटे का अंतिम संस्कार, लॉकडाउन में पहुंचा घर तो परिवार सदमे में.
आप को बता दें, कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में ही पाए गए हैं! देश में अब तक कुल 90, 927 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं! इस बीमारी से 2, 872 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34, 109 लोग ठीक भी हो चुके हैं! महाराष्ट्र के बाद गुजरात का भी हाल कुछ कम नहीं है यहां पर भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं! इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है!
कोरोना हुआ तो 25000 का बीमा संरक्षण, प्रीमियम का भुगतान भी नहीं करना है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.