नितिन तोरस्कर
मुंबई- औरंगाबाद रेलमार्ग पर दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रवासी मजदूरों को अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर करने से मना किया है! उन्होंने कहा कि मजदूरों को उनके गांव पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है! उनको अपनी जान जोखिम में नही डालनी चाहिए!
सभी ने मास्क पहना है तो मुझे मास्क की जरुरत नही – राजठाकरे
आप को बता दें, कि गुरुवार देर रात, महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद के बीच बदनापूर से करमाड के दरम्यान रेल पटरी पर 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है! ये लोग रेल पटरी पर चलकर अपने घर जाने के लिए सफर कर रहे थे, थक कर रात में पटरी पर ही सो गये और मालगाड़ी के नीचे आने से इनकी दर्दनाक मौत हो गई! शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस पर दु:ख व्यक्त करते हुए, कहा, कि ‘लॉकडाउन की वजह से राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए बेचैन और आतुर हो चुके हैं! उनकी व्यथा देखी जा सकती है, लेकिन प्रवासी मजदूरों को उनके इच्छा अनुसरण उनके घरों तक वापस भेजने के लिए महाराष्ट्र सरकार युद्ध स्तर पर प्रयत्न कर रही है! केंद्र और संबंधित राज्यों के सहकार्यों से सभी मजदूरों को उनके राज्यों में पहुचाने का काम किया जा रहा है! लेकिन अपना बारी आने तक, उसकी व्यवस्था होने तक मजदूर भाईयों को संय्यम रखना होगा, अपनी जान को जोखिम में डालकर असुरक्षित प्रवास न करें! इस तरह की अपील राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की है!
मुंबई के अर्थर रोड़ जेल में मिले कोरोना के मरीज़, 77 कैदियों के साथ 26 पुलिसकर्मी निकले संक्रमित
पालघर साधुओं की निर्मम हत्या में गृगमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा फैसला
औरंगाबाद के पास रेलमार्ग पर हुई दुरघटना में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजली देते हुए, उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, कि ‘महाराष्ट्र सरकार पिछले देढ़ महीने से अलग-अलग जगहों पर फंसे साडे छ: लाख मजदूर भाईयों का खान-पान, रहने की व्यवस्था और स्वास्थ्य चिकित्सा की जिम्मेदारी निभा रही है, जो इस वक्त भी पूरी की जा रही है और आगे भी की जाती रहेगी!’ उन्होंने आगे कहा, कि ‘महाराष्ट्र में काम करने वाले हमारे प्रवासी मजदूर भाईयों की राज्य सरकार इतनी चिंता कर रही है ऐसे में उनकी दुर्घटना से मृत्यु हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण और दिल को दहला देने वाला है!’ साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा, कि ‘कोरोना के संकट पर हम सभी को मिलकर लड़ना है और जितना है! इसके लिए हर एक को अपने खुद की और परिवार की चिंता करनी चाहिए! सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए!’
मालाड़ के शिवसेना पूर्व शाखा प्रमुख 10 लीटर बनावटी शराब के साथ गिरफ्तार – लॉकजाउन और केमिकल शराब
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.