विशेष संवाददाता (IFT)
मुंबई- अर्थर रोड़ जेल में ‘कोरोना’ के मरीज़ मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है! राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए इसकी जानकारी दी!
सर्वदलीय बैठक में विना मास्क के राज ठाकरे, उड़ाई नियमों की धज्जियां
आप को बता दें, कि मुंबई के अर्थर रोड़ जेल में तकरीबन 2 हजार 800 कैदी इस वक्त अपनी सज़ा काट रहे हैं! यहां एक बैरक में ‘कोरोना’ का संक्रमण पाया गया है! जिसके बाद प्रशासन ने सभी कैदियों के साथ जेल में तैनात पुलिसकर्मियों की भी मैडिकल जांच करवाई! जिसमें 77 कैदी और 26 पुलिस कर्मचारी ‘कोरोना’ के वायरस से बाधित पाए गये हैं! इन सभी को इलाज के लिए सैंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती किया गया है!
म्युनिसिपल मजदूर यूनियन ने मांगा 50 लाख रुपयों का सुरक्षा कवच
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो जारी किया!
मावाड़ में शिवसेना के पूर्व शाखाप्रमुख 10 लीटर बनावटी शराब के साथ गिरफ्तार
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.